BJP President Election: भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को टालने का फैसला लिया है. पार्टी की शीर्ष इकाई ने यह निर्णय देश में मौजूदा हालात को देखते हुए लिया है. इससे साफ है कि वर्तमान अध्यक्ष जे.पी. नड्डा फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी मई महीने में नया अध्यक्ष चुनने की योजना बना रही थी लेकिन अब पार्टी ने इसे स्थगित कर दिया है. नड्डा वर्ष 2019 से अध्यक्ष पद पर काबिज हैं और उनका कार्यकाल पहले भी बढ़ाया गया था.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया फैसला
सूत्रों का कहना है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पार्टी नेतृत्व ने संगठनात्मक चुनाव को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद देशभर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले के बाद सख्त बयान देते हुए आतंकवादियों को “मिट्टी में मिला देने” की बात कही थी और कहा था कि दोषियों को खोज-खोजकर सजा दी जाएगी.
अभी संगठन की एकजुटता पर फोकस
बीजेपी का मानना है कि इस समय संगठन की स्थिरता और सरकार की नीति को मज़बूती से आगे बढ़ाना ज़रूरी है. ऐसे में पार्टी के आंतरिक चुनाव को फिलहाल प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. नए अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख की घोषणा अब बाद में की जाएगी.
कई नामों की हो रही थी चर्चा
बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान सहित शिवराज सिंह चौहान का नाम खूब चर्चा में बना हुआ था. इसके अलावा भूपेन्द्र यादव और महिला चेहरा के तौर पर निर्मला सीतारमण की भी चर्चा थी. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में जब पार्टी में चुनाव होगा तो पार्टी किसे अगला अध्यक्ष चुनेगा.