23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी ने हरियाणा में 21 उम्मीदवारों का किया ऐलान, विनेश फोगाट के खिलाफ इस नेता को उतारा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

BJP candidate list: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. गनौर सीट से मौजूदा विधायक निर्मल रानी को टिकट नहीं दिया गया है, उनकी जगह देवेंद्र कौशिक को उम्मीदवार बनाया गया है. राई सीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली की जगह कृष्णा गहलावत को मैदान में उतारा गया है. पटौदी से वर्तमान विधायक सत्य प्रकाश को नजरअंदाज करते हुए बिमला चौधरी को टिकट दिया गया है .वहीं, बधकल सीट पर मौजूदा विधायक सीमा त्रिखा का टिकट काटकर धनेश अधलखा को मौका दिया गया है.

बीजेपी ने 6 विधायकों का टिकट काटा

बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में छह मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. इनमें निर्मल रानी, मोहन बड़ौली, सत्य प्रकाश, सीमा त्रिखा, प्रवीण डागर और जगदीश नायर का नाम शामिल है. नारनौल से पार्टी ने एक बार फिर ओम प्रकाश यादव पर भरोसा जताया है. जुलाना सीट से कैप्टन योगेश बैरागी को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि कांग्रेस ने इसी सीट से महिला पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया है.

गन्नौर से मौजूदा विधायक निर्मल रानी की जगह देवेंद्र कौशिक को उम्मीदवार बनाया गया है. राई सीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की जगह कृष्णा गहलावत को मैदान में उतारा गया है. पटौदी सीट पर सत्य प्रकाश के स्थान पर बिमला चौधरी को टिकट मिला है. वहीं, बढ़कल सीट पर सीमा त्रिखा की जगह धनेश अधलखा को उतारा गया है. हथीन सीट पर प्रवीण डागर की जगह मनोज रावत को टिकट दिया गया है और होडल से जगदीश नायर के स्थान पर हरिंदर सिंह रामरतन को उम्मीदवार बनाया गया है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा और 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel