27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जहां कमीशन वहां कांग्रेस’, राफेल डील को लेकर संबित पात्रा ने बोला हमला, कहा-INC मतलब आई नीड कमीशन

राफेल डील को लेकर कांग्रेस में कमीशनखोरी हुई है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में ही पार्टी ने 2007 से 2012 के बीच राफेल में जमकर कमीशनखोरी की. उन्होंने कहा कि इस डील में एक बिचौलिए का नाम भी सामने आया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राफेल डील को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी ने झूठ फैलाया है. उन्होंने राहुल गांधी से पूछा है कि राफेल को लेकर देश में भ्रम फैलाने की कोशिश आपने और आपकी पार्टी ने इतने सालों तक क्यों किया.

कमीशनखोरी का आरोपः बीजेपी के प्रवक्ता संदीप पात्रा ने कहा कि, राफेल डील को लेकर कांग्रेस में कमीशनखोरी हुई है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में ही पार्टी ने 2007 से 2012 के बीच राफेल में जमकर कमीशनखोरी की. उन्होंने कहा कि इस डील में एक बिचौलिए का नाम भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि, सुशेन गुप्ता को 65 करोड़ रुपये दिये गये थे.

राहुल गांधी ने फैलाया झूठः संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल डील पर राहुल गांधी ने झूठ फैलाया है. पात्रा ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए फाइटर प्लेन की जरूरत थी. लेकिन 10 साल तक कांग्रेस की सरकार ने फाइटर जेट मामले को लटकाया. और कमीशनखोरी की.

कांग्रेस मतलब आई नीड कमीशनः संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मे पुराने समय से घुसखोरी चरम पर रहा है. जीप घोटाले से लेकर कई तरह के घोटाले पार्टी ने किये हैं. उन्होंने कहा कि आईएनसी की नाम आई नीड कमीशन पार्टी रख देना चाहिए. संबित पात्रा ने कहा कि 2019 के चुनावों से पहले राजनीतिक फायदा लेने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जिस प्रकार से झूठा का माहौल बनाने की कोशिश की.

पात्रा ने कहा कि 2007 और 2012 के बीच राफेल डील में घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि दशॉ एविएशन में 65 करोड़ रुपये घूस दी गई. पात्रा ने कहा है सुशेन से कांग्रेस के रिश्ते की जांच होनी चाहिए.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel