24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली के महापौर-उपमहापौर के चुनाव में ‘आप’ को टक्कर देगी भाजपा, रेखा गुप्ता और कमल बागड़ी मैदान में

पिछले 4 दिसंबर को दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त करने सफलता हासिल की. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को नगर निगम की 250 सीटों में से 134 सीटों पर जीत मिली. वहीं, भाजपा 104 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही.

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर और उपमहापौर का चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) के लिए आसान नहीं है. आप के निकट प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इन दो अहम पदों पर अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. हालांकि, अभी हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में करारी हार के बाद अलग-अलग बयानों के बाद भाजपा ने दिल्ली के महापौर और उपमहापौर पद पर उम्मीदवारों के नाम का अंतिम रूप दे दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शालीमार बाग से भाजपा की पार्षद रेखा गुप्ता महापौर और रामनगर वार्ड से पार्षद कमल बागड़ी ने उपमहापौर पद के लिए मैदान में ताल ठोक दिया है. बता दें कि छह जनवरी को मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होगा.

आप ने शेली ओबेरॉय को बनाया महापौर पद का प्रत्याशी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचंड मतों से जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने महापौर पद के लिए शेली ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि उपमहापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर उसने मोहम्मद इकबाल को मैदान में उतारा है. शेली ओबेरॉय पूर्वी पटेल नगर वार्ड की पार्षद हैं, जबकि मोहम्मद इकबाल चांदनी महल सीट से चुनाव जीती हैं.

मेयर का चुनाव भी खुला खेल है : अमित मालवीय

बता दें कि पिछले 4 दिसंबर को दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त करने सफलता हासिल की. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को नगर निगम की 250 सीटों में से 134 सीटों पर जीत मिली. वहीं, भाजपा 104 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. भाजपा आईटी से प्रमुख अमित मालवीय ने सुझाव दिया कि मेयर का चुनाव अभी भी एक खुला खेल है.

Also Read: MCD Election 2022: नगर निगम चुनाव में ‘दिल्ली का लड़का’ बताएगा बीजेपी की उपलब्धियां, जानिए कैसे?
एमसीडी में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी भाजपा : आदेश गुप्ता

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अभी हाल ही में ट्वीट किया था कि अब दिल्ली के लिए मेयर चुनने की बारी है. यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि करीबी मुकाबले में कौन संख्या रखता है, मनोनीत पार्षद किस तरह वोट करते हैं. उदाहरण के लिए चंडीगढ़ में भाजपा का मेयर है. इसके कुछ दिनों बाद, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अगला मेयर आम आदमी पार्टी से होगा, क्योंकि इसने चुनाव जीता था. उन्होंने कहा था कि भाजपा एमसीडी में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel