23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, जानें किन नामों की हो रही चर्चा

BJP: बीजेपी में संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और वर्तमान में राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव किया जा रहा है.

BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद करेगी. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, यह चुनाव 10 फरवरी से 20 फरवरी के बीच होने की संभावना है. वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त हो चुका था, लेकिन आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था, और वे दिल्ली चुनावों तक पार्टी की नेतृत्व करेंगे.

बीजेपी में संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और वर्तमान में राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव किया जा रहा है. पार्टी के नियमों के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले सभी राज्यों की इकाइयों को कम से कम 50% चुनावी प्रक्रिया पूरी करनी होती है. अभी तक केवल चार राज्यों ने अपने राज्य अध्यक्षों के चुनाव पूरा किए हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि संगठनात्मक चुनाव समय पर हो रहे हैं और इन्हें तय समय सीमा के भीतर समाप्त कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: 14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों और सरकार के बीच MSP पर चर्चा

पिछले संगठनात्मक चुनावों में धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव के नामों पर भी चर्चा हुई थी, लेकिन अंततः यह जिम्मेदारी जेपी नड्डा को दी गई. ये तीनों नेता पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. भूपेंद्र यादव राजस्थान से, धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा से, और विनोद तावड़े महाराष्ट्र से हैं. इन सभी नेताओं को अमित शाह का करीबी माना जाता है.

इसे भी पढ़ें: आईआईटी वाले बाबा का जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

बीजेपी के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष वही व्यक्ति बन सकता है, जो कम से कम 15 साल से पार्टी का सदस्य हो. इससे पहले, 2010 से 2013 तक नितिन गडकरी, 2005 से 2009 और फिर 2013 से 2014 तक राजनाथ सिंह, और 2014 से 2020 तक अमित शाह ने पार्टी की कमान संभाली थी. अब, पार्टी संगठनात्मक चुनावों के पूरा होने के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति करेगी.

इसे भी पढ़ें: पुलिस स्टेशन के बाहर श्वान के साथ युवती का डांस, देखें वीडियो

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel