24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिनेता अरबाज खान और सोहेल खान के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

new strain of Coronavirus, BMC, Sohail Khan, Arbaaz Khan, violating COVID norms बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान, सोहेल खान और बेटे निर्वाण खान के खिलाफ बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एफआईआर दर्ज कराया है. सभी के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 उल्लंघन करने का केस दर्ज कराया गया है.

बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान, सोहेल खान और बेटे निर्वाण खान के खिलाफ बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एफआईआर दर्ज कराया है. सभी के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 उल्लंघन करने का केस दर्ज कराया गया है.

क्या है मामला

दरअसल तीनों यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) से 25 दिसंबर को मुंबई लौटे हैं. नियम के अनुसार तीनों को होटल में क्वारेंटिन में रहना था, लेकिन वे सभी नियमों को तोड़ते हुए सीधे अपने घर चले गए.

Also Read: शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी से ED ने करीब तीन घंटे पूछताछ की, यहां जानें पूरा मामला

ऐसे होटल से बिना सूचना निकल गये तीनों स्टार

सूत्रों के अनुसार प्रशासन की ओर से उनके रुकने का इंतजाम मुंबई के ताज लैंड होटल में किया गया था. लेकिन 26 तारीख की सुबह ही तीनों वहां से चेकआउट कर लिये. जिसके बाद बीएमसी ने तीनों के खिलाफ कोरोना के नियम तोड़ने के आरोप में शिकायत दर्ज कराया.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है. जिसके अनुसार बाहर से आने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से कोरेंटिन में रहना होगा. खास कर ब्रिटेन से आने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रहा है और सभी की जांच भी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि सोमवार को राज्य में कोरोना स्ट्रेन के 8 मामले साने आये हैं. जिसके बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गयी है. बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. यहां अब तक 19 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

Also Read: New Coronavirus : भारत में अब तक 38 लोगों में पाया गया कोरोना का नया स्‍ट्रेन, लगातार बढ़ रहा है खतरा

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel