Mumbai Boat Fire: महाराष्ट के अलीबाग के पास समंदर में एक नाव में आग लग गई है. इस नाव का इस्तेमाल मछली पकड़ने के लिए किया जाता है. नाव में कुल 20 लोग सवार बताएं जा रहे हैं. आग का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. जिसके बाद भयंकर आग लग गई. हालाकि आग पर बहुत जल्दी काबू पा लिया गया. पूरी घटना अलीबाग के आस-पास की बताई जा रही है. नाव का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा जलकर खाक हो गया है.
देखें वीडियो
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त