27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Brahmos Cruise Missile: भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदेगा इंडोनेशिया, गणतंत्र दिवस पर हो सकती है घोषणा

Brahmos Supersonic Cruise Missile: रक्षा निर्यात के क्षेत्र में भारत इतिहास रचने जा रहा है. भारत और इंडोनेशिया के बीच ब्रह्मोस मिसाइल की डील आखिरी चरण में है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत आएंगे तो इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है.

Brahmos Supersonic Cruise Missile: भारत और इंडोनेशिया के बीच ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की डील फाइनल होने वाली है. इसकी घोषणा जल्द होगी. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो जब गणतंत्र दिवस पर भारत यात्रा पर आएंगे तब डील की औपचारिक घोषणा हो सकती है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने वाला तीसरा दक्षिण एशियाई देश बनेगा इंडोनेशिया

भारत और इंडोनेशिया के बीच 450 मिलियन डॉलर की डील होने वाली है. डील की घोषणा होने के साथ भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक प्रमुख रक्षा साझेदार के रूप में अपनी पहचान बना लेगा. इससे पहले ब्रह्मोस मिसाइल की डील फिलीपींस और वियतनाम के साथ हो चुकी है. इंडोनेशिया अब तीसरा देश बनने वाला है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने भारतीय नौसेना को समर्पित किए तीन नए युद्धपोत, आत्मनिर्भर भारत को मिली नई ताकत

यह भी पढ़ें: मोहन भागवत के ‘असली स्वतंत्रता’ वाले बयान पर बवाल, राहुल ने बताया राजद्रोह, NSUI का उग्र प्रदर्शन

क्या है ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत

भारत और रूस ने मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल तैयार किया है. आरंभ में इसकी रेंज केवल 290 किलोमीटर थी, लेकिन अब इसकी रेंज बढ़ाकर 900 किलोमीटर हो गई है. भारतीय नौसेना ने पिछले साल 24 जनवरी को इसका परीक्षण किया था. जिसे ब्रह्मोस ने सफलता पूर्वक लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel