Viral News : कुछ दिन पहले कर्नाटक के हासन जिले से एक चौंकाने वाली सच्ची घटना देखने को मिली. ऐतिहासिक मंदिरों और खूबसूरत स्थापत्य के लिए प्रसिद्ध यह जगह इस बार एक अनोखी शादी को लेकर चर्चा में आ गया है. यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हम आपको इस ट्रेंडिंग वीडियो और उससे जुड़ी अनोखी सच्चाई के बारे में बताते हैं. दरअसल, कर्नाटक के हासन जिले के बुवनहल्ली गांव की एक लड़की की शादी आलूर तालुक के लड़के से तय हुई थी. दोनों परिवारों ने सभी शादी की तैयारियां पूरी कर ली थीं. मंडप में शादी की रस्में चल रही थीं और सभी खुश थे. इस बीच जैसे ही दूल्हा लड़की को मंगलसूत्र पहनाने आगे बढ़ा, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया.
शादी से इनकार कर दिया लड़की ने
शादी के मंडप में लड़की ने सबके सामने शादी से इनकार कर दिया. उसने साफ कहा कि वह किसी और से प्यार करती है और उसी से शादी करेगी. यह सुनकर सभी लोग हैरान रह गए. परिवार और रिश्तेदारों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटी. लड़की ने फिर एक कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुला लिया गया. पुलिस ने पल्लवी से बातचीत की और उसके प्रेमी को भी बुलवाया. जब दोनों ने आपसी सहमति से शादी की बात कही, तो पुलिस उन्हें थाने ले गई और सुरक्षा प्रदान की.
क्या किया दूल्हे ने जानें
थाने में पल्लवी से बातचीत की गई. उसने बताया कि वह मानसिक तनाव में है. फिलहाल कोई फैसला लेने की स्थिति में वह नहीं है. पुलिस ने उसे उसकी नानी के घर भेज दिया ताकि वह शांति से रह सके. इस बीच दूल्हे ने समझदारी दिखाई. उसने कहा, “यदि लड़की नहीं चाहती तो मैं भी शादी नहीं करूंगा.” पूरी तैयारी के बावजूद यह शादी रुक गई. अब यह घटना पूरे हासन जिले के अलावा प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है.