24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ कर रहा है घुसपैठियों की मदद, ममता बनर्जी का बड़ा आरोप

Mamata Banerjee : घुसपैठ को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा आरोप बीएसएफ पर लगाया है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ घुसपैठियों की मदद कर रही है.

घुसपैठ को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीएसएफ घुसपैठियों को भारत में घुसने में मदद कर रहा है. इसका मकसद पश्चिम बंगाल को अस्थिर करना है. बनर्जी ने गुरुवार को इस्लामपुर, सीताई और चोपड़ा के रास्ते भारत में घुसपैठियों के घुसने के लिए बीएसएफ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ”लोग बीएसएफ इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते बंगाल में घुस रहे हैं, हमारे पास यह खबर है.”

ममता बनर्जी ने कहा,” बीएसएफ उनको रोक क्यों नहीं रहा? बीएसएफ के गलत कामों का समर्थन करके तृणमूल को गाली मत दीजिए. मैं भारत-बांग्लादेश सीमा के दोनों ओर शांति चाहती हूं, पड़ोसी देश के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं.” ममता ने बंगाल में ऐसी गतिविधियों के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

इससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्य से संचालित एक फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ किया था. मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ये पासपोर्ट उन लोगों को दिए गए थे जो ढाका में अशांति के बीच अवैध रूप से भारत में घुस आए थे.

ये भी पढ़ें : लवली खातून बांग्लादेश से घुसी भारत में, बन गई मालदा में ग्राम पंचायत प्रधान

घुसपैठ के मुद्दे पर बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने

पश्चिम बंगाल में घुसपैठ का मुद्दा बार-बार बीजेपी उठाती रहती है. इस बार मामले पर खुद ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है. कुछ दिन पहले बंगाल के वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा था कि बांग्लादेश से लगातार घुसपैठ जारी है. इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. उनका बयान अंसार-अल-इस्लाम बांग्लादेश के संदिग्ध सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद बंगाल सरकार पर बीजेपी द्वारा किए गए हमले के बाद आया. संदिग्ध कथित तौर पर पूर्वी राज्य में आतंकवादी संगठन का नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहे थे.

2026 में बंगाल में विधानसभा चुनाव होना हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में खराब रहा था. चुनाव के बाद अक्टूबर के महीने में अमित शाह यहां पहुंचे तो उन्होंने “बांग्लादेश से घुसपैठ” का मामला फिर उठाया. शाह ने कहा, “2026 में बंगाल में बदलाव लाएं…. यदि बीजेपी की सरकार प्रदेश में आई तो घुसपैठ को समाप्त कर दिया जाएगा. राज्य में शांति लाई जाएगी.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel