23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bullet Train: मुंबई से अहमदाबाद दौड़ने वाली है बुलेट ट्रेन, जापान में ट्रायल शुरू

Bullet Train: भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है. जापान में बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है. भारत में दो बुलेट ट्रेन आने वाली हैं. इसकी रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस ट्रेन के जरिए यात्री केवल 2 घंटे में मुंबई से अहमदाबाद का सफर कर सकेंगे.

Bullet Train: भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है. जापान में मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है. 2026 की शुरुआत तक इन ट्रेनों की डिलीवरी जापान द्वारा भारत में कर दी जाएगी. भारत में इसे जल्द से जल्द लाने के लिए तेज गति में कार्य चल रहा है. जापान की तकनीक का इस्तेमाल कर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भारत की पहली हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. यह रेल लाइन मुंबई से अहमदाबाद के बीच होगी और इसकी लंबाई 508 किलोमीटर रहने वाली है, जिसमें से 352 किलोमीटर का रूट गुजरात के 9 जिलों में रहने वाला है. वहीं 156 किलोमीटर का रूट महाराष्ट्र के 3 जिलों से होकर जाने वाला है.

कितने स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन?

इस ट्रेन की रफ्तार इतनी है कि यह मात्र 2 घंटे में मुबंई से अहमदाबाद यात्रियों को पहुंचा सकती है. रेलवे द्वारा इस ट्रेन के लिए 12 स्टेशन तय किए गए हैं. इनमें सूरत, ठाणे, विरार और बोइसर समेत अन्य शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, जापान भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी और रिश्ते मजबूत करने के उद्देश्य से भारत को 2 शिंकान्सेन ट्रेन सेट उपहार में देने वाला है, जिनमें से एक है बुलेट ट्रेन E5 सीरीज. वहीं दूसरा है E3 सीरीज बुलेट ट्रेन.

भारत में कितनी रफ्तार से चलेगी बुलेट ट्रेन?

जापान द्वारा भारत की जलवायु और भौगोलिक स्थितियों में कई ज्यादा अंतर है, जिसके कारण जापान में सामान्य तौर पर की जाने वाली ट्रेनों की टेस्टिंग प्रक्रिया के अलावा भारत की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए अन्य बिंदुओं को जोड़कर ट्रायल किया जा रहा है. इसके अलावा, जब यह ट्रेन भारत आएगी तो यहां भी इसका ट्रायल किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, भारत में यह ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में चलेगी. 2029 तक यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगी रोजाना यात्रियों को सफर कराने के लिए.

यह भी पढ़े: Operation Sindoor : हमारे जेट गिरे, CDS के बयान के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel