By Election Result 2025 : चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में पंजाब और गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली चुनाव में हार से निराश कार्यकर्ताओं को संबल मिला है. केजरीवाल ने दावा किया कि अब एक राजनीतिक चक्रवात आएगा, जब आप कांग्रेस और बीजेपी दोनों को हराएगी. आपको बता दें कि इस उपचुनाव के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जहां आप ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है.
विसावदर और लुधियाना पश्चिम सीट पर आप की हुई जीत
उपचुनाव में मिली प्रभावशाली जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नतीजे दिखाते हैं कि गुजरात के लोग अब सत्तारूढ़ बीजेपी से तंग आ चुके हैं. उन्होंने पंजाब में पार्टी सांसद की जीत के बाद उठ रही अटकलों को भी खारिज कर दिया कि वह राज्यसभा जा सकते हैं. केजरीवाल ने साफ कहा, “मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति तय करेगी कि कौन जाएगा.” आम आदमी पार्टी ने गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर पार्टी को नई ऊर्जा दी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फरवरी में आम आदमी पार्टी ने विसावदर सीट जीती थी, लेकिन विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में चले गए. अब हमने लुधियाना पश्चिम सहित दोनों सीटें दोगुने अंतर से जीत ली हैं, जो दिखाता है कि जनता हमारे काम से खुश है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी को बढ़त मिलती है, लेकिन गुजरात में बीजेपी की सरकार और प्रशासनिक पकड़ के बावजूद अगर जनता ने हमें वोट दिया और हम दोगुने अंतर से जीते, तो यह साफ संकेत है कि लोग अब बीजेपी से नाराज़ हैं और बदलाव चाहते हैं.
बिहार चुनाव अकेले लड़ेगी आप
इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनाव लड़ेगी. दिल्ली की सत्ता से हटने के बाद पार्टी देशभर में विस्तार की कोशिश कर रही है. बिहार में AAP का मुकाबला इंडिया गठबंधन और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से होगा.