24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Caste Census: ‘जाति जनगणना पास करायेंगे, आरक्षण में 50% की दीवार तोड़ेंगे’, राहुल का पीएम मोदी को चैलेंज

Caste Census: तेलंगाना सरकार ने व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण बुधवार 6 नवंबर को शुरू कर दिया. जबकि 9 नवंबर को परिवार सर्वेक्षण भी शुरू कर दिया गया.

Caste Census: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी को चैलेंज भी कर दिया.

राहुल गांधी ने कहा, संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे

राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और लिखा, मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है. इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे. जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, सबको पता है कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है. मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं- आप देश भर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं. हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की दीवार को तोड़ देंगे.

Also Read: राहुल गांधी ने झारखंड को दी 7 गारंटी, बोले- 3200 रुपए में धान खरीदेगी गठब‍ंधन सरकार

आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाना कांग्रेस के विजन का केंद्र है

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने एक पोस्ट में जाति सर्वेक्षण को लेकर बताया कि तेलंगाना में जाति जनगणना शुरू हो गई है. अगले कुछ हफ्तों में 80,000 गणनाकर्ता घर-घर जाएंगे और 33 जिलों के 1.17 करोड़ से अधिक घरों को कवर करेंगे. रमेश ने कहा कि वर्ष 1931 के बाद से यह पहला मौका है जब तेलंगाना में सरकार जाति-आधारित सर्वेक्षण करवा रही है. रमेश ने कहा, जाति जनगणना, और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण पर उच्चतम न्यायालय की 50 प्रतिशत की सीमा को हटाना देश के लिए कांग्रेस के विजन का केंद्र है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel