27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आ रहे MALE ड्रोन! दुश्मनों की अब खैर नहीं

MALE Drone: भारत सरकार ने सीमाओं की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने मीडियम ऑल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस (MALE) ड्रोन की खरीद प्रक्रिया को तेज करते हुए 87 एडवांस ड्रोन स्वदेशी निजी कंपनियों से खरीदने का निर्णय लिया है.

MALE Drone: भारत सरकार ने देश की समुद्री और जमीनी सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने मीडियम ऑल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस (MALE) ड्रोन की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाते हुए 87 एडवांस ड्रोन स्वदेशी कंपनियों से खरीदने का फैसला किया है.

मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस योजना पर करीब 20,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और यह पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ के तहत होगी. इसका मकसद भारत की स्वदेशी रक्षा तकनीक को बढ़ावा देना और विदेशी कंपनियों पर निर्भरता को कम करना है. यह पहली बार है जब ऐसे हाई-टेक ड्रोन के निर्माण का जिम्मा भारतीय निजी कंपनियों को दिया जा रहा है. इससे पहले भारत इस तरह के ड्रोन इजरायल से खरीदता रहा है.

क्या होंगे इन ड्रोन की खासियतें?

  • 30 घंटे से अधिक उड़ान भरने में सक्षम
  • 35,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान
  • रियल-टाइम निगरानी, टोही और इंटेलिजेंस में उपयोगी
  • उन्नत कैमरा और सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस
  • हर तरह के जमीनी और समुद्री इलाकों में काम करने में सक्षम
  • लड़ाकू क्षमताएं भी होंगी शामिल

कम से कम 60% हिस्सा स्वदेशी होना अनिवार्य

इन ड्रोन की मदद से दुश्मन की हर गतिविधि पर दूर से भी नजर रखी जा सकेगी, जिससे पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर सुरक्षा को कई गुना बढ़ाया जा सकेगा. इन ड्रोन्स के शामिल होने से थल सेना, वायुसेना और नौसेना तीनों की निगरानी क्षमताएं और मजबूत होंगी. खासकर वायुसेना को सीमा पर गश्त, निगरानी और रणनीतिक योजना बनाने में बड़ी मदद मिलेगी.

यह भी लिखें.. Bihar Election 2025: बिना सुनवाई नहीं कटेगा वोटर लिस्ट से किसी का नाम, SC को चुनाव आयोग ने दिलाया भरोसा

यह भी लिखें.. 150 साल पुराना, बादलों की सैर… कहां है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel