24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी का बड़ा ऐलान : छत्तीसगढ़ में जातीय जनगणना कराएगी कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ-साथ कांग्रेस शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए.

Chhattisgarh Caste Census|छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों के ऐलान के कुछ ही देर बाद कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने सूबे में जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया. नई दिल्ली में सोमवार (9 अक्टूबर) को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से जातीय जनगणना कराने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी उनकी पार्टी जातीय जनगणना कराएगी. राहुल गांधी से पहले पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी की फिर से सूबे में सरकार बनी, तो यहां बिहार की तर्ज पर जातीय जनगणना कराई जाएगी. बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ-साथ कांग्रेस शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए.

आज बन रहे हैं दो हिंदुस्तान

राहुल गांधी ने कहा कि आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं. एक अदाणी वाला और दूसरा सबका. इसलिए हम जाति आधारित गणना के बाद ‘आर्थिक सर्वे’ भी कराएंगे. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के भविष्य के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है. जातिगत जनगणना के बाद विकास का एक नया रास्ता खुलेगा. कांग्रेस पार्टी इस काम को पूरा करके ही छोड़ेगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि याद रखिए. जब हम वादा करते हैं, तो उसे तोड़ते नहीं हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ में लागू हुई आचार संहिता, 7 और 17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को होगी काउंटिंग

I.N.D.I.A. के अधिकतर दल करेंगे जातीय जनगणना का समर्थन : राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है कि हम जाति आधारित गणना को लागू करेंगे. हम बीजेपी पर दबाव बनाकर, उनसे ये काम कराएंगे. अगर ये काम बीजेपी नहीं करती है, तो वे रास्ता छोड़ दें. हम खुद यह काम भी कर लेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लुसिव अलायंस (आईएनडीआईए) की बहुत सी पार्टियां जाति आधारित जनगणना का समर्थन करेंगी. उन्होंने कहा कि एक-दो पार्टी की राय अलग हो सकती है, लेकिन अधिकतर पार्टियां इसके समर्थन में होंगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की ‘पहली लिस्ट’ पर सुशील आनंद शुक्ला ने क्या कहा?

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव, 3 दिसंबर को मतगणना

छत्तीसगढ़ में इस साल भी दो चरणों में विधानसभा के चुनाव कराए जा रहे हैं. पहले चरण में 7 नवंबर को बस्तर और दुर्ग संभाग की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में प्रदेश की शेष 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. सभी सीटों पर मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 71 पर इस वक्त कांग्रेस पार्टी का कब्जा है. बीजेपी के खाते में 13 सीटें हैं और अन्य के पास छह सीटें हैं. कांग्रेस का दावा है कि इस बार वह 75 सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी, जबकि बीजेपी का दावा है कि इस बार जनता का आशीर्वाद उसे मिलेगा और एक बार फिर सूबे में उसकी सरकार बनेगी.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel