27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chandigarh Mayor Poll: AAP के उम्मीदवार कुलदीप कुमार होंगे चंडीगढ़ के नये मेयर, रिटर्निंग ऑफिसर को SC का नोटिस

Chandigarh Mayor Poll में गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने नतीजों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया. इस तरह कुलदीप कुमार चंडीगढ़ के नये मेयर होंगे. इसके अलावा कोर्ट ने कदाचार के लिए निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह के […]

Chandigarh Mayor Poll में गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने नतीजों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया. इस तरह कुलदीप कुमार चंडीगढ़ के नये मेयर होंगे. इसके अलावा कोर्ट ने कदाचार के लिए निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया. चुनाव में धांधली के आरोप में आज सुप्रीम कोर्ट में मतपत्र और मतगणना का वीडियो पेश किया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव किया रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने आप पार्षद कुलदीप कुमार को विजेता और चंडीगढ़ का मेयर घोषित किया. कोर्ट ने कहा, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में स्पष्ट है कि पीठासीन अधिकारी ने जानबूझकर आठ मतपत्रों को मैनिपुलेट करने का प्रयास किया. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि जिन 8 वोटों को अवैध माना गया था, उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में वैध रूप से पारित कर दिया गया और कहा गया कि उनके लिए आठ वोटों की गिनती करने पर उनके पास 20 वोट हो जाएंगे.

रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोप पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस दिया. कोर्ट ने मसीह पर सख्त टिप्पणी की और उन्हें दोषी करार दिया.

अमान्य घोषित 8 वोट मान्य

सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि 8 वोटों को अमान्य दिया गया था, अब उन्हें मान्य किया जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर ध्यान दिया कि सभी अमान्य आठ मतपत्रों में आम आदमी पार्टी मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में वोट पड़े हैं. सीजेआई ने वकीलों को मतपत्र दिखाए और देखा कि सभी आठों वोट आप के पार्षद कुलदीप कुमार के लिए डाले गए हैं.

रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने माना बैलेट पेपर पर क्रॉस किया

सीजेआई ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से कहा कि सोमवार को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने लाइनें इसलिए लगाईं क्योंकि मतपत्र विकृत हो गए थे. मतपत्र कहां मैनिपुलेटेड किया गया है? न्यायाधीशों के सवालों का जवाब देते हुए, मसीह ने कहा कि उन्होंने पहले से ही विरूपित आठ मतपत्रों पर एक्स चिह्न लगाया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों पर हंगामा करने और मतपत्र छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि इसी के चलते वह मतगणना केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तरफ देख रहे थे. निर्वाचन अधिकारी ने आठ मतपत्रों पर एक्स निशान लगाने की बात स्वीकार करते हुए दावा किया कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया ताकि वे मिश्रित न हो जाएं. इस पर पीठ ने कहा था, आप मतपत्र पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. लेकिन आप उन मतपत्रों पर ‘एक्स’ चिह्न क्यों लगा रहे थे.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की हुई थी बड़ी जीत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ महापौर चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन के खिलाफ जीत हासिल की. महापौर पद के लिए भाजपा के मनोज सोनकर ने आप के कुलदीप कुमार को हराया, उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी के 12 के मुकाबले 16 वोट मिले. आठ वोट अवैध घोषित किए गए. निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह पर आठ मतों को मैनिपुलेट करने का आरोप लगा है.

Also Read: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए, जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel