24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Charles Sobhraj: पेरिस के लिए रवाना होने से पहले बिकनी किलर ने खुद को बताया बेकसूर, जानिए क्या कुछ कहा

Charles Sobhraj News: कुख्यात फ्रांसीसी सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज ने 1970 के दशक में एशिया भर में की गई कई हत्याओं के लिए अधिकांश सजा नेपाल की जेल में काटी. हालांकि, शोभराज ने जेल से छूटने के साथ ही खुद को बेकसूर बताया.

Charles Sobhraj News: भारतीय और वियतनामी माता-पिता की संतान चार्ल्स शोभराज को नेपाल की एक जेल से रिहा होने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार को फ्रांस निर्वासित कर दिया गया. शोभराज पहले कतर एअरवेज की उड़ान संख्या क्यूआर 647 से दोहा रवाना हुआ, जहां से वह पेरिस के लिए रवाना होगा. कुख्यात फ्रांसीसी सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज ने 1970 के दशक में एशिया भर में की गई कई हत्याओं के लिए अधिकांश सजा नेपाल की जेल में काटी. हालांकि, शोभराज ने जेल से छूटने के साथ ही खुद को बेकसूर बताया और नेपाल सरकार समेत कई लोगों पर मुकदमा करने की बात भी कही.

जानिए रिहाई के बाद शोभराज ने क्या कुछ कहा…

चार्ल्स शोभराज ने रिहाई के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत से काम करने हैं. मुझे बहुत से लोगों के साथ नेपाल सरकार के खिलाफ मुकदमा करना है. सीरियल किलर के तौर पर पेश किए जाने के सवाल पर चार्ल्स शोभराज ने कहा कि मुझे गलत तरीके से पेश किया गया. शोभराज ने कहा कि जब मुझे जेल में डाला गया, मैंने कुछ भी नहीं किया था. मुझे गलत तरीके से फंसाते हुए बिना कुछ किए ही जेल में डाल दिया गया. मैं उन सभी मामलों में बेकसूर था, तो मुझे अच्छा या बुरा महसूस नहीं हो रहा है. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. मेरे खिलाफ मामले जाली सबूतों के आधार पर तैयार किए गए थे.

कोर्ट ने दिया था ये निर्देश

बता दें कि नेपाल की उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कारागार प्रबंधन प्राधिकार को कुख्यात हत्यारे को रिहा करने का और आव्रजन के माध्यम से 15 दिन के भीतर फ्रांस निर्वासित करने का निर्देश दिया था, जब तक वह किसी अन्य मामले में वांछित नहीं हो. न्यायमूर्ति सपना प्रधान मल्ला और न्यायमूर्ति तिलक प्रसाद श्रेष्ठ की खंड पीठ ने सरकार को उसके फ्रांस निर्वासन का बंदोबस्त करने का निर्देश दिया था. अदालत ने कहा कि शोभराज को रिहा किया जाना चाहिए, क्योंकि वह अपनी कारावास की 95 प्रतिशत सजा पूरी कर चुका है. शोभराज को फ्रांस में निर्वासन गुरुवार को एक दिन के लिए टाल दिया गया था, क्योंकि आव्रजन अधिकारियों ने कुख्यात सीरियल किलर के रहने का इंतजाम करने में अक्षमता जतायी है और उसका निर्वासन एक दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था.

शोभराज ने अपने हवाई टिकट के लिए ऑनलाइन की पैसे की व्यवस्था

नेपाल की शीर्ष अदालत के आदेश के दो दिन बाद बिकनी किलर के नाम से मशहूर 78 वर्षीय चार्ल्स शोभराज को काठमांडू की केंद्रीय जेल से शुक्रवार सुबह रिहा कर किया गया. उसे पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच आव्रजन विभाग ले जाया गया. कोर्ट ने चार्ल्स शोभराज को रिहा करने और वापस उसके गृह देश फ्रांस भेजने का दो दिन पहले आदेश दिया था. नेपाल के आव्रजन विभाग और फ्रांसीसी दूतावास ने मिलकर शोभराज के यात्रा दस्तावेज तैयार किए. शोभराज के वकीलों ने कहा कि उसे आव्रजन उल्लंघनों और अपने यात्रा दस्तावेजों के लिए 70,000 रुपये का शुल्क और जुर्माना देना पड़ा. शोभराज ने अपने हवाई टिकट के लिए ऑनलाइन पैसे की व्यवस्था की.

पत्नी को नहीं मिली शोभराज से मिलने की अनुमति

हालांकि, उसकी तथाकथित पत्नी निहिता बिस्वास आव्रजन कार्यालय में मौजूद थी, लेकिन उसे शोभराज से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. ऐसा बताया जाता है कि शोभराज ने 2008 में जेल में बिस्वास से कथित तौर पर शादी की थी. शोभराज के वकीलों में शामिल सुदेश सुबेदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि उसकी मां और बेटी उसके पेरिस पहुंचने का इंतजार कर रही है.

दिल्ली में इस मामले में हुई थी बिकनी किलर की गिरफ्तारी

इस बीच, 1986 में गोवा से शोभराज को गिरफ्तार करने वाले मुंबई पुलिस के सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त मधुकर जेंडे ने कहा कि हालांकि उनका मानना है कि शोभराज जैसे खूंखार अपराधियों को जीवन भर जेल से बाहर नहीं आना चाहिए. लेकिन, आपराधिक न्याय प्रणाली का क्या सोचना है, उस पर विचार किया जाना महत्वपूर्ण है. उसे 1976 में अपने एक साथी के साथ मिलकर नयी दिल्ली के एक होटल में इंजीनियरिंग के 30 से अधिक छात्रों को जहर देने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया था. बाद में पता चला कि उसने एक फ्रांसीसी पर्यटक की भी हत्या की है. उसे विभिन्न अपराधों के लिए तिहाड़ जेल में 12 साल कैद की सजा सुनाई गई. लेकिन, 1986 में वह कड़ी सुरक्षा वाली जेल तोड़कर भाग गया और सुर्खियों में आया. उसे जल्द ही गोवा के ओ’कोकेरियो रेस्तरां से गिरफ्तार किया गया और फिर वह 1997 तक जेल में रहा.

शोभराज ने 40 से 42 महिलाओं की हत्या करने की बात स्वीकारी

गोवा के रेस्तरां से उसे गिरफ्तार करने वाले जेंडे ने पीटीआई से बाचतीच में कहा कि चार्ल्स शोभराज जैसे अपराधी समाज के लिए खतरनाक होते हैं और जेल से बाहर आने पर भी कई अपराधों को अंजाम दे सकते हैं. जेंडे ने कहा कि शोभराज ने 40 से 42 महिलाओं की हत्या करने की बात स्वीकार की है और वह एक खूंखार अपराधी है, जो जेल से बाहर आने पर कुछ भी कर सकता है. उन्होंने साथ ही कहा कि न्याय प्रणाली क्या सोचती है, वह अधिक महत्वपूर्ण है. जेंडे ने कहा कि न्यायाधीश आम लोगों की तुलना में अधिक विद्वान हैं, यह उनका निर्णय है और उस पर टिप्पणी करना गलत है.

अगले 10 वर्षों तक नेपाल में प्रवेश नहीं कर पाएगा शोभराज

नेपाल के गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव और प्रवक्ता फनींद्र मणि पोखरेल ने कहा कि शोभराज अगले 10 वर्षों तक नेपाल में प्रवेश नहीं कर पाएगा. द काठमांडू पोस्ट अखबार ने पोखरेल के हवाले से कहा, गृह मंत्रालय ने चार्ल्स शोभराज को निर्वासित कर दिया है और अगले दस साल के लिए नेपाल में उसके प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. यहां खबरों में दावा किया गया कि बाकी पूरी जिंदगी उसके नेपाल लौटने पर रोक रहेगी.

नेपाल में रहना चाहता था शोभराज

ऑनलाइन खबर नेपाल के एक समाचार में सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि अपने देश भेजे जाने के बाद शोभराज के यहां आने पर आजीवन पाबंदी रहेगी. हालांकि, यहां मीडिया में जारी खबरों के अनुसार, शोभराज नेपाल में रहना चाहता था और उसने दस दिन तक इलाज के लिए गंगालाल अस्पताल में भर्ती कराने की गुहार लगाई थी. उसकी 2017 में दिल की सर्जरी हुई थी.

इस कारण शोभराज को मिला ‘सांप’ उपनाम

शोभराज का शिकार हुई कई महिलाएं अपनी हत्या के समय बिकनी पहने मिली थीं, इसलिए उसे बिकनी किलर और कई बार जेल से भागने में सफल रहने के कारण सांप यानि सर्पेंट उपनाम दिया गया. वह 1975 में नेपाल में अमेरिकी महिला कॉनी जो ब्रोंजिक की हत्या के सिलसिले में 2003 से काठमांडू की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था. उसे 2014 में कनाडाई पर्यटक लॉरेंट कैरियर की हत्या का दोषी ठहराया गया और दूसरी उम्रकैद की सजा सुनाई गयी. नेपाल में उम्रकैद की सजा का मतलब 20 साल का कारावास है.

शोभराज का दावा

शोभराज ने एक याचिका दाखिल कर दावा किया था कि उसे जरूरत से अधिक समय तक जेल में रखा गया है. इसके बाद शीर्ष अदालत की खंडपीठ ने आदेश सुनाया. जेल में 75 प्रतिशत सजा पूरी कर चुके और इस दौरान अच्छा चरित्र दर्शाने वाले कैदियों को रिहा करने का कानूनी प्रावधान है. शोभराज ने अपनी याचिका के माध्यम से दावा किया था कि उसने नेपाल में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को देखते हुए जेल की सजा पूरी कर ली है. उसने दावा किया कि वह अपनी 20 साल की सजा में से 19 साल जेल में रह चुका है और अच्छे व्यवहार के लिए उसकी रिहाई की सिफारिश की जा चुकी है. शोभराज को अगस्त 2003 में काठमांडू के एक कैसिनो में देखा गया था और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. उस पर मुकदमा चलाया गया और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गयी.

Also Read: Charles Sobhraj: पांच कत्ल करके भी फांसी से बचने वाले चार्ल्स शोभराज को क्यों कहते हैं बिकिनी किलर?

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel