24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1486 करोड़ रुपये लागत, भूकंप और बम भी बेअसर, अद्भुत है भारत का चिनाब ब्रिज, Photos

Chenab Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का शुक्रवार को उद्घाटन किया. यह पुल भारत की पहली केबल-स्टे अंजी ब्रिज है. यह एफिल टावर से भी ऊंचा है. इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसपर बम और भूकंप का भी असर नहीं होगा.

Chenab Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया. यह देश का पहला केबल-स्टे अंजी ब्रिज भी है. यह फ्रांस के एफिल टावर से भी ऊंचा है. यह पुल चिनाब नदी पर बना है और उधमपुर-श्रीनगर के बीच रेल लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है. एक नजर डालते हैं इस पुल की खासियत पर.

06061 Pti06 06 2025 000136B
Chenab bridge

8 साल में बनकर तैयार हुआ है पुल

यह पुल आठ साल से अधिक समय में बनकर तैयार हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का शुक्रवार को उद्घाटन किया.

Chenab Bridge
Chenab bridge

1486 करोड़ रुपये की आई लागत

इस पुल को बनाने में 1486 करोड़ रुपये की लागत लगी है. इसकी ऊंचाई फ्रांस के एफिल टावर से भी ज्यादा है. यह भारत की पहली केबल-स्टेड रेलवे पुल है. इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उपस्थित थे.

Chenab Rail Bridge
चिनाब रेल ब्रिज

एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है चिनाब पुल

वास्तुकला का अद्भुत नमूना चिनाब रेलवे पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है. यह 1,315 मीटर लंबा इस्पात का मेहराब वाला आर्च ब्रिज पुल है जिसे भूकंपीय और वायु संबंधी परिस्थितियों को झेल सकने के अनुकूल बनाया गया है.

Chenab Bridge
Chenab bridge

2002 में मिली थी मंजूरी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे मार्ग में अहम संपर्क सुविधा है. इसके निर्माण को 2002 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन इस पर काम 2017 में शुरू हुआ.

Chenab Rail Bridge
Chenab rail bridge

8 हजार से ज्यादा मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिनाब ब्रिज को बनाने में 28 हजार से ज्यादा मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही 46 हजार क्यूबिक मीटर कंक्रीट का भी इस्तेमाल किया गया है. इस पुल में 6 लाख से ज्यादा बोल्‍ट भी लगे हैं.

06061 Pti06 06 2025 000155A
Chenab bridge

725 मीटर है पुल की कुल लंबाई

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है. इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह भारी तूफान, तेज हवाओं और यहां तक ​​कि विस्फोटों को भी झेलने में सक्षम है. पुल के डेक की कुल चौड़ाई 15 मीटर है. अंजी पुल 82 मीटर से लेकर 295 मीटर तक के 96 केबल पर टिका है.

Chenab Bridge
Chenab bridge
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel