27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chenab Footbridge Video: चिनाब फुटब्रिज पर चलना डेंजर, प्रशासन ने ट्रैफिक के लिए बताया असुरक्षित

Chenab Footbridge: चिनाब नदी पर बने फुटब्रिज को प्रशासन ने अनसेफ बता दिया है.

Chenab Footbridge: जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बने फुटब्रिज पर चलना खतरे से खाली नहीं. प्रशासन ने असुरक्षित बताते हुए आम लोगों को इसके इस्तेमाल को लेकर आगाह किया गया है. लोगों के लिए चेतावनी बोर्ड लगा दी गई है. प्रशासन ने सुरक्षा एडवाइजरी भी जारी किया है. लोक निर्माण विभाग ने पुल को असुरक्षित घोषित कर दिया है और माल ढोने वाले खच्चरों के गुजरने, एक समय पर दो से अधिक लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने बताया, “प्रेमनगर में चिनाब नदी पर बने फुटब्रिज को यातायात के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. इसका ऑडिट किया गया था और इसमें प्रेमनगर पुल को असुरक्षित माना गया है. हम इस दिशा में सभी जरूरी कदम उठाएंगे.”

तीन साल पहले बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था फुटब्रिज

तीन साल पहले फुटब्रिज बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था. उसके एक छोर का डंगा पानी की तेज धार में बह गया था. बाढ़ की वजह से पिल्लर पर दरारें आ गई थीं. पटरियां भी टूट गईं थीं.

लकड़ी की पटरियों से तैयार किया गया है फुटब्रिज

चिनाब नदी पर फुटब्रिज को मोटी-मोटी लकड़ियों की पटरियों के सहारे तैयार किया गया है. जिसमें मोटे-मोटे लोहे के रॉड लगे हुए हैं.

क्या कहते हैं स्थानीय

स्थानीय लोगों ने पुल की मरम्मत या नया पुल बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है. उनका कहना है कि ब्रिज के बंद होने से सैकड़ों परिवारों को परेशानी होगी. एक स्थानिय निवासी ने कहा, “स्कूली बच्चों को मिलाकर रोजाना करीब 3000 से अधिक लोग इस पुल से गुजरते हैं. पुल के सस्पेंशन तार जंग खा गए हैं जबकि लकड़ी के स्लीपर टूटे हुए हैं, जिससे लोगों को हरदिन खतरा मोल लेकर ब्रिज पार करना पड़ रहा है. “

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel