23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेन्नई में हवा से अपराधियों की निगरानी करेगी ‘ड्रोन पुलिस यूनिट’, भारत में पहली बार एडवांस पहल

चेन्नई पुलिस की इस परियोजना पर करीब 3.6 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस सुविधा का उद्घाटन तमिलनाडु के निवर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सी सिलेंद्र बाबू ने अडयार के बेसेंट एवेन्यू में किया. इसके उद्घाटन के अवसर पर चेन्नई पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल भी उपस्थित थे.

चेन्नई : तमिलनाडु में गुरुवार को भारत में पहली बार ‘ड्रोन पुलिस यूनिट’ की शुरुआत की गई है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु में ‘ड्रोन पुलिस यूनिट’ की शुरुआत ग्रेटर चेन्नई पुलिस की ओर से की गई है. बताया यह जा रहा है कि ‘ड्रोन पुलिस यूनिट’ चेन्नई में अपराधियों और संदिग्धों की पहचान, बड़ी सभाओं की निगरानी और व्हिकल रजिस्ट्रेशन डेटा की वास्तविक समय पर जांच आदि में सहूलियत होगी.

परियोजना पर 3.6 करोड़ रुपये खर्च

चेन्नई पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, चेन्नई पुलिस की इस परियोजना पर करीब 3.6 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस सुविधा का उद्घाटन तमिलनाडु के निवर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सी सिलेंद्र बाबू ने अडयार के बेसेंट एवेन्यू में किया. इसके उद्घाटन के अवसर पर चेन्नई पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल भी उपस्थित थे.

तीन श्रेणियों मे बांटी गई ड्रोन पुलिस यूनिट

मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि चेन्नई पुलिस की ओर से भारत में की गई पहली पहल ‘ड्रोन पुलिस यूनिट’ को तीन श्रेणियों में बांटा गया है और तीन श्रेणियों के लिए कुल नौ ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं. यानी एक श्रेणी के लिए तीन ड्रोन मुहैया कराए गए हैं. इन नौ ड्रोनों में 6 क्विक रिस्पांस सर्विलांस ड्रोन, 01 हेवी लिफ्ट मल्टीरोटर ड्रोन और 02 लॉन्ग रेंज सर्वे विंग प्लेस ड्रोन शामिल हैं.

Also Read: गोरखपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिदों में पढ़ी गई ईद उल अजहा की नमाज, ड्रोन से हुई निगरानी

एआई की अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं ड्रोन

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये ड्रोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं. इनको ग्राउंड स्टेशन से करीब पांच से 10 किलोमीटर की दूरी तक संचालित किया जा सकता है. इनमें एएनपीआर कैमरे लगे हैं, जो वाहनों के पंजीकरण डेटाबेस के साथ वास्तविक समय की जांच करने में सहयोगी साबित होंगे. इसकी मदद से संदिग्धों, चोरी हुए वाहनों का पता लगाने में भी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel