23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब तक मैं जिंदा हूं बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी, बोले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि विदेशों में 100 प्रतिशत तो वहीं बस्तर में 90 प्रतिशत लोग शराब का सेवन करते हैं. बस्तर में दारू कभी बंद नहीं होगी. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए जानें बघेल के मंत्री ने क्या कहा

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि जब तक मैं जिंदा हूं बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शराब पीने से लोग नहीं मरते हैं. शराब के ज्यादा सेवन से लोगों की मौत होती है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा इन दिनों बस्तर प्रवास पर हैं. जगदलपुर में उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान जब उनसे शराबबंदी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यहां के लोग शराब पीने का स्टाइल नहीं जानते हैं. शराब पीने से इंसान की मौत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि ज्यादा पिओगे तो दारू जान ले लेता है. शराब को दवा के रूप में पीना चाहिए. इससे इनसान मजबूत बनता है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि वे दारू नहीं पिएं तो उनसे काम नहीं हो पाएगा. मीडिया से बात करते हुए लखमा ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथ लिया और कहा कि नगरनार प्लांट, NMDC खदान समेत अन्य फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों को शराब की जरूरत होती है. क्योंकि, दारू दर्द खत्म करता है…प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल को इसका अहसास नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि, उन्होंने कभी न तो बोरी उठायी है और न ही कोई भारी भरकम काम जिंदगी में किया है.


बस्तर में 90 प्रतिशत लोग करते हैं शराब का सेवन

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि विदेशों में 100 प्रतिशत तो वहीं बस्तर में 90 प्रतिशत लोग शराब का सेवन करते हैं. बस्तर में दारू कभी बंद नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की संस्कृति में हर एक कार्यक्रम में दारू का उपयोग होता है और ये सदियों से चला आ रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने शराब बंदी को लेकर प्रदेश की बघेल सरकार पर जमकर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस जिस घोषणा पत्र के सहारे सत्ता में आयी है आज उन्हीं घोषणा पत्र की अनदेखा की जा रही है. जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे तब उन्होंने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी. लेकिन, सत्ता में आने के बाद शराब को ही अपने अवैध कमाई का जरिया बनाने का काम राज्य सरकार ने किया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel