24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhattisgarh Murder Case: शख्स की हत्या कर शव को सूटकेस में किया बंद, वकील समेत 4 गिरफ्तार

Chhattisgarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में पुलिस ने एक शख्स की हत्या कर शव को सूटकेस में भरने के आरोप में एक वकील और उसकी पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया.

Chhattisgarh Murder Case: पुलिस ने किशोर पैकरा (58) की हत्या के आरोप में वकील अंकित उपाध्याय (31), उसकी पत्नी शिवानी शर्मा (24), विनय यदु (23) और सूर्यकांत यदु (21) को गिरफ्तार कर लिया. अंकित और उसकी पत्नी शिवानी को दिल्ली से जबकि अन्य आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया गया.

सुनसान इलाके में बड़ी पेटी से तेज बदबू आने की शिकायत पर पुलिस ने तलाशी ली

अधिकारियों ने बताया कि 23 जून को शहर के डीडी नगर थानाक्षेत्र की इन्द्रप्रस्थ कालोनी के करीब सुनसान इलाके में एक बड़ी पेटी से तेज बदबू आने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस दल ने तलाशी ली और एक सूटकेस से एक व्यक्ति का शव बरामद किया. शव के ऊपर सीमेंट डाला गया था और उसके दोनों पैर बंधे हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की छानबीन शुरू की गई.

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई पूरी वारदात, ऐसे खुली हत्याकांड की पोल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेंज खंगालनी शुरू की, जिसमें तीन पुरुषो और एक महिला को कार से टीन की बड़ी पेटी ले जाते हुए देखा गया. अधिकारियों ने बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस कार के मालिक तक पहुंची तब उसने एक माह पहले कार अंकित नाम के व्यक्ति को बेचने की बात बताई. उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर पुलिस जब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के उस मकान तक पहुंची तब मकान मालिक ने बताया कि उसने अपना मकान अंकित और उसकी पत्नी शिवानी को किराए पर दिया था. इस दौरान जानकारी मिली कि पति-पत्नी दिल्ली भाग गए हैं. 23 जून को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद अंकित और शिवानी को सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़ लिया और बाद में रायपुर से दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

30 लाख बकाया के लिए हुई हत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 30 लाख से ज्यादा रकम को वापस मांगने पर हुए विवाद में अधिवक्ता ने अपने पत्नी और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर किशोर की हत्या कर शव को सूटकेस में भर कर फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच जारी है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel