24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सलियों ने जंगल में प्लांट किया था प्रेशर बम, चपेट में आने से एक जवान शहीद

Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में जहां एक ओर झारखंड में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया गया है. लेकिन दूसरी ओर से छत्तीसगढ़ से दुखद खबर सामने आ रही है. प्रेशर बम की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गए.

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोयनार से फरसेगढ़ के बीच मोरमेड गांव के जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आकर सीएएफ 19 वीं बटालियन का जवान मनोज पुजारी (26) शहीद हो गया है.

गश्ती के दौरान प्रेशर बम की चपेट में आया जवान

पुलिस अधिकारी ने बताया, तोयनार से फरसेगढ़ के बीच बन रही सड़क की सुरक्षा के लिए सीएएफ के दल को गश्त पर रवाना किया गया था. दल जब तोयनार से फरसेगढ़ की ओर चार किलोमीटर दूर मोरमेड गांव के जंगल में था तब सुरक्षाबल के जवान मनोज का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया. इससे बम में विस्फोट हो गया और वह शहीद हो गया. पुलिस ने इस नक्सियों का कायरतापूर्ण कृत्य बताया है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान

छत्तीसगढ़ सहित पूरे देशभर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक नक्सली मुक्त का ऐलान किया है. छत्तसीगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादी जंगलों और पगडंडियों में प्रेशर बम लगा देते हैं. प्रेशर बम विस्फोट की घटना में कई जवानों की मृत्यु हुई है तथा कई अन्य घायल हुए हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel