24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhattisgarh News : रिटायरमेंट से 48 घंटे पहले पटवारी ने किया सुसाइड, लिखा– मैं निर्दोष हूं

Chhattisgarh News : भारतमाला सड़क परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण धोखाधड़ी में आरोपी पटवारी ने आत्महत्या कर ली. सुरेश कुमार मिश्रा का शव फार्म हाउस के एक कमरे के छत में लगे हुक से बंधे फंदे से लटका पाया गया. वह 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनको 24 जून को निलंबित कर दिया गया था.

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में निलंबित एक पटवारी (राजस्व कर्मचारी) ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसपर भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में कथित अनियमितता का आरोप था. जिले के सकरी थाना के प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि सुरेश कुमार मिश्रा का शव शुक्रवार दोपहर सकरी थाना क्षेत्र के जोकी गांव में उसकी बहन के फार्म हाउस के एक कमरे के छत में लगे हुक से बंधे फंदे से लटका पाया गया.

मैं निर्दोष हूं : बरामद पत्र में लिखा पाया गया

आर्य ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर एक पत्र बरामद किया गया है, जिसमें लिखा गया है वह निर्दोष है और कथित अनियमितता (सड़क परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण और मुआवजा देने) में कुछ अन्य राजस्व अधिकारी और एक ग्रामीण संलिप्त है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां जिला कलेक्टर को संबोधित एक पत्र भी मिला, जिसमें मिश्रा ने खुद को निर्दोष बताया और अपनी बहाली का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.

मिश्रा 30 जून को होने वाले थे सेवानिवृत्त

अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे. उन्होंने बताया कि 25 जून को तत्कालीन तहसीलदार डीआर उइके और तत्कालीन पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उनपर भारतमाला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 ए (बिलासपुर-उरगा) मुख्य सड़क के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया और मुआवजे की गणना में कथित रूप से अनियमितता का आरोप लगा. तोरवा थाने में मामला दर्ज किया गया था.

मिश्रा को 24 जून को कर दिया गया था निलंबित

अधिकारियों ने बताया कि अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) बिलासपुर और जिला स्तरीय समिति द्वारा जांच के बाद वर्तमान तहसीलदार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि राजस्व रिकॉर्ड में जालसाजी और भूमि के अवैध हस्तांतरण/विभाजन के कारण अतिरिक्त मुआवजा की गणना की गई, जिससे सरकारी खजाने को आर्थिक क्षति होती. प्रकरण पंचाट (आर्बिटेटर) में लंबित होने के कारण मुआवजा वितरित नहीं हो पाया है तथा सड़क निर्माण कार्य बाधित है, जिसके कारण आम लोग सड़क सुविधा से वंचित हो रहे हैं और सरकार की छवि धूमिल हो रही है. उन्होंने बताया कि मिश्रा को 24 जून को निलंबित कर दिया गया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel