22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

China Support Pakistan: चीन का असली चेहरा सामने आया, वांग यी बोले- हम पाकिस्तान के साथ हैं

China Support Pakistan: समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री ने मौजूदा हालात में पाकिस्तान द्वारा दिखाए गए संयम की सराहना की और इसे जिम्मेदार रवैया बताया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान का रणनीतिक सहयोगी और भरोसेमंद मित्र होने के नाते, चीन हर हाल में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा.

China Support Pakistan: जम्मू-कश्मीर में संघर्षविराम के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने उसका उल्लंघन कर दिया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ड्रोन दिखने की खबर साझा की. इस बीच चीन ने पाकिस्तान का खुला समर्थन करते हुए बयान जारी किया, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने एक फोन कॉल के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार को भरोसा दिलाया कि चीन पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता के समर्थन में पूरी मजबूती से खड़ा है. इस बातचीत के तुरंत बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. बयान के अनुसार, इशाक डार ने वांग यी को क्षेत्रीय हालात और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सैन्य झड़पों की जानकारी दी.

चीन ने पाकिस्तान के ‘संयम’ की तारीफ की

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री ने मौजूदा हालात में पाकिस्तान द्वारा दिखाए गए संयम की सराहना की और इसे जिम्मेदार रवैया बताया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान का रणनीतिक सहयोगी और भरोसेमंद मित्र होने के नाते, चीन हर हाल में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा.” इसके अलावा, इशाक डार ने तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान से भी फोन पर बात की और उन्हें क्षेत्र की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया.

भारत का कड़ा संदेश

पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन के तुरंत बाद भारत की तरफ से भी एक आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया, “पिछले कुछ घंटों में बार-बार उस सहमति का उल्लंघन हुआ है, जो आज शाम भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच बनी थी.” बयान में आगे कहा गया, “भारतीय सेना इन उल्लंघनों का उचित और कड़ा जवाब दे रही है. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह इस पर तत्काल और जिम्मेदारीपूर्ण कार्रवाई करे. सीमा पर हमारी सेनाएं पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रही हैं और किसी भी दोहराव की स्थिति में उन्हें सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.”

Also Read: विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बड़ा बयान, पाकिस्तान ने सैन्य समझौते का उल्लंघन किया, भारत की कड़ी चेतावनी

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel