22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस के एक दिन पहले पीएम मोदी से केरल के पादरी ने जाहिर की नाराजगी, जानें वजह

Christmas : ऑर्थोडॉक्स पादरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वहां बिशपों का सम्मान किया जाता है और केरल के क्रिब में तोड़फोड़ की जाती है.

Christmas : केरल में ऑर्थोडॉक्स चर्च के एक सीनियर पादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पिछले दिनों केरल के एक स्कूल में क्रिसमस के प्रोग्राम के दौरान विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा हंगामा किया गया था. इस घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की. मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के त्रिशूर बिशपक्षेत्र के युहानोन मोर मेलेटियस ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बात लिखी. पादरी ने फेसबुक पर लिखा,” वहां बिशपों का सम्मान किया जाता है और क्रिब का सम्मान किया जाता है. यहां क्रिब में तोड़फोड़ की जाती है. मलयालम में ऐसे व्यवहार के लिए कोई शब्द होना चाहिए, है न?’’ ‘क्रिब ईसा मसीह के जन्म को दर्शाने वाली प्रदर्शनी होती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली में कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में हिस्सा लिया था. इसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. मोदी ने सोमवार को को आयोजित समारोह में ईसा मसीह के उपदेशों के अनुरूप प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की भावना मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया. यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लिया है.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब समाज में हिंसा फैलाने और अवरोध पैदा करने की कोशिश की जाती है तो उन्हें बहुत दुख होता है.

ये भी पढ़ें : Christmas Day Preparation: जानें कैसे करें अपने घर को सजाने और त्योहार को खास बनाने की प्लानिंग

केरल में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्कूल में क्रिसमस समारोह में हंगामा किया गया था. पलक्कड जिले में अज्ञात उपद्रवियों द्वारा एक अन्य स्कूल में बच्चों द्वारा बनाए गए प्रतीकात्मक ‘क्रिब’ को नुकसान पहुंचाया गया था. इसके कारण राज्य में व्यापक विरोध प्रदर्शन भी हुआ था. राज्य सरकार ने घटनाओं की जांच के लिए एक स्पेशल पुलिस टीम बनाई.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel