23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र में सीएम और 2 डिप्टी सीएम लेंगे शपथ, महायुति की बैठक से पहले फिर बिगड़ी शिंदे की तबीयत

Maharashtra: शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

Maharashtra: महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 5 दिसंबर तय की गई है. यह समारोह मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे.

शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ये दोनों पर्यवेक्षक मुंबई पहुंचकर महायुति के नेताओं से चर्चा करेंगे और फिर विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: ऊंट ने की बाइक की सवारी, देखें वीडियो

इससे पहले महायुति के तीन प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार आपस में बैठक करेंगे. बैठक का उद्देश्य नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के गठन के लिए एक स्पष्ट फॉर्मूला तय करना है.

हालांकि, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अस्वस्थता के चलते कई बैठकें स्थगित हो चुकी हैं. शिंदे को बुखार के कारण कमजोरी महसूस हो रही है, और वे अस्पताल में कुछ स्वास्थ्य जांच कराने जा रहे हैं. इस स्थिति ने बैठकों की प्रक्रिया को थोड़ा धीमा कर दिया है, लेकिन तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में चिन्मय दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel