23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab News: अबोहर पहुंचे सीएम मान, केजरीवाल और सिसोदिया, संजय वर्मा के परिवार को पूर्ण सुरक्षा और न्याय का दिया भरोसा

Punjab News: सीएम मान और अरविंद केजरीवाल ने वर्मा परिवार से कहा कि इस हत्या में शामिल दो गैंगस्टर पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में पहले ही मारे जा चुके हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घटना में पीड़ित परिवार के साथ पूर्ण न्याय होगा. इस घिनौने अपराध में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वर्मा परिवार सहित पंजाब के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जाने माने व्यवसायी स्वर्गीय संजय वर्मा के निवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना जताई. मुख्यमंत्री मान और अरविंद केजरीवाल ने संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा से मिलकर दुख साझा किया. उन्होंने कहा कि यह न केवल परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि समाज के लिए भी एक गहरी हानि है, जिसने एक संकल्पशील, कर्मठ और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को खो दिया है. दोनों नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान हो.

वर्मा परिवार ने हासिल किया है ऊंचा मुकाम

सीएम मान और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्मा परिवार ने कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ प्रतिबद्धता के बल पर समाज में ऊंचा मुकाम हासिल किया है. जिसके कारण अबोहर शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस दुख की इस घड़ी में पंजाब सरकार उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है. भगवंत मान और केजरीवाल ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार जघन्य अपराधों के प्रति किसी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगी और दोषियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो समाज के लिए उदाहरण बनेगी.

परिवार के साथ होगा पूर्ण न्याय- सीएम मान

सीएम मान और अरविंद केजरीवाल ने वर्मा परिवार से कहा कि इस हत्या में शामिल दो गैंगस्टर पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में पहले ही मारे जा चुके हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घटना में पीड़ित परिवार के साथ पूर्ण न्याय होगा. इस घिनौने अपराध में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वर्मा परिवार सहित पंजाब के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

पीड़ित परिवार ने जताया सीएम मान का आभार

इस मौके पर संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा ने इस मामले में पंजाब पुलिस की ओर से की गई तेज और निर्णायक कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री मान का आभार प्रकट किया. उन्होंने इस दुख की घड़ी में साथ खड़े होने और अपराधियों के विरुद्ध मिसाली कार्रवाई कर न्याय दिलाने के लिए दोनों नेताओं का धन्यवाद किया. इस अवसर पर आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel