23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM मोहन यादव के काफिले में डीजल की जगह पानी, 19 गाड़ियों को धकेलना पड़ा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव के आयोजन में जाने वाले मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव हो रहा है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ सुबह के समय पहुंचने वाले थे. लेकिन इसी बीच उनके काफिले की गाड़ियों को लेकर एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. गुरुवार की रात सीएम के काफिले की करीब 19 गाड़ियां डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास एक भारत पेट्रोल पंप पर गईं. डीजल भरवाने के बाद जब सभी वहां से गाड़ी लेकर निकले, तो अचानक से सारी गाड़ियां बंद हो गईं. जिसकी शिकायत करने गाड़ी चालक पेट्रोल पंप पहुंचे. साथ ही प्रशासनिक अधिकारी को भी घटना की सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी वाहनों से डीजल खाली करवाया. लेकिन हैरानी तो तब हुई जब वाहनों से डीजल की जगह पानी बाहर निकला. इसी समय कई और अन्य वाहन चालक भी यह समस्या लेकर पेट्रोल पंप आए.

जानकारी के मुताबिक, रतलाम में रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होने वाले हैं. आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री के काफिले के लिए इंदौर शहर से 19 इनोवा गाड़ियां बुलवाई गई थीं. इनमें डीजल भरवाने के लिए कार्यक्रम से एक दिन पहले रात के समय पेट्रोल पंप ले जाया गया. लेकिन पेट्रोल पंप वालों ने कथित तौर पर गाड़ियों में पानी भर दिया, जिससे गाड़ियां खराब हो गईं. फिलहाल प्रशासन ने पेट्रोल पंप पर कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया है और इंदौर से दूसरी गाड़ियों को बुलाया गया है.

यह भी पढ़े: कोलकाता में अब लॉ की छात्रा के साथ दुष्कर्म, बीजेपी बोली- ममता बनर्जी की वजह से हो रहा है ये | Kolkata Physical Assault

यह भी पढ़े: दिल्ली में पुराने गाड़ियों पर नकेल तेज, 200 टीमें तैनात… जानें क्या होगा आगे |Delhi Vehicle Ban

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel