24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उमर अब्दुल्ला भड़के पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पर

Omar Abdullah on Pak PM : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले की ‘निष्पक्ष’ जांच से जुड़ने की पाक की पेशकश पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने शहबाज शरीफ को खरी–खोटी सुनाई है.

Omar Abdullah on Pak PM : पहलगाम आतंकी हमले की “न्यूट्रल” जांच की पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पेशकश की. उनकी इस बात से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुस्से में हैं. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद ने शुरू में इस घटना से इनकार किया था और नई दिल्ली पर आरोप लगाया था. मैं उनके बयानों को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहता हूं. अब्दुल्ला ने हमले की किसी भी ‘तटस्थ और पारदर्शी’ जांच में शामिल होने की पाकिस्तान की पेशकश पर शनिवार को सवाल उठाया. पहलगाम में 22 अप्रैल को इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.

क्या कहा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा, ‘‘पहलगाम की हालिया त्रासदी आरोप-प्रत्यारोप के इस निरंतर खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए. एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए, पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.’’

यह भी पढ़ें : Video : बस एक धमाका और उड़ गया आतंकी का घर, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘पहले तो उन्होंने (पाकिस्तान ने) यह स्वीकार नहीं किया कि पहलगाम में कुछ हुआ है. फिर उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि यह भारत ने किया है. उन्होंने ही सबसे पहले हम पर आरोप लगाया था, इसलिए उनके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.’’ शरीफ की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं उनके (पाकिस्तानी नेताओं के) बयानों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता. मुझे इस घटना पर अफसोस है, जो नहीं होनी चाहिए थी.’’

सिंधु जल संधि पर क्या बोले अब्दुल्ला

पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि और चिनाब नदी पर बांधों के निर्माण बारे में पूछे जाने अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘आप दोनों को क्यों जोड़ रहे हैं? जल संधि का इन चीजों से क्या लेना-देना है? सिंधु जल संधि निलंबित हो या न हो, इसका इन परियोजनाओं से क्या लेना-देना है?’’ पहलगाम हमले का सीमापार से संबंध होने को लेकर सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel