27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल को मिला पांचवा एफपीवी अचल

आत्मनिर्भर भारत के तहत निर्मित आठ जहाजों की श्रृंखला में पांचवां फास्ट पेट्रोल वेसल (एफपीवी) 'अचल' को अमेरिकी शिपिंग ब्यूरो और भारतीय शिपिंग रजिस्टर के कड़े दोहरे-श्रेणी प्रमाणन के तहत डिजाइन और निर्मित किया गया है, जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक सामग्री स्वदेशी है.

Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा निर्मित किये जा रहे आठ जहाजों की श्रृंखला में बना पांचवां फास्ट पैट्रोल वेसल (एफपीवी) ‘अचल’ का सोमवार को गोवा में तटरक्षक कमांडर (पश्चिमी सीबोर्ड) श्रीमती कविता हरबोला और तटरक्षक कमांडर अपर महानिदेशक अनिल कुमार हरबोला की उपस्थिति में औपचारिक रूप से जलावतरण किया गया.अमेरिकी शिपिंग ब्यूरो और भारतीय शिपिंग रजिस्टर के कड़े दोहरे-श्रेणी प्रमाणन के तहत डिज़ाइन और निर्मित एफपीवी में 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री है. पोत की लंबाई 52 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर है और इसका विस्थापन 320 टन है. सीपीपी-आधारित प्रणोदन प्रणाली द्वारा संचालित यह पोत 27 समुद्री मील की अधिकतम गति तक पहुंच सकता है.

सुरक्षा, निगरानी व नियंत्रण में होगी मुख्य भूमिका

सुरक्षा, निगरानी, नियंत्रण और पर्यवेक्षण की अपनी प्राथमिक भूमिकाओं के साथ पोत ‘अचल’ अपतटीय संपत्तियों और द्वीप क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए सुसज्जित है. इसका जलावतरण भारतीय तटरक्षक बल और जीएसएल के बीच लंबे समय से चली आ रही साझेदारी में एक और महत्वपूर्ण  उपलब्धि को दर्शाता है, जो रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में सामूहिक प्रयास को और मजबूत करता है. कुल 473 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस परियोजना ने पर्याप्त रोजगार सृजन करने और विभिन्न कारखानों तथा जीएसएल में उत्पादन गतिविधियों में लगे एमएसएमई को समर्थन देकर स्थानीय उद्योग को भी महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया है. समारोह में जीएसएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार उपाध्याय के साथ-साथ भारतीय नौसेना, आईसीजी और शिपयार्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel