24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coimbatore Car Blast: कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में एनआईए ने दर्ज की प्राथमिकी

कोयंबटूर कार धमाका मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. इसी के साथ इस मामले में अबतक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

कोयंबटूर कार धमाके की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) करेगी. तमिलनाडु सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने NIA जांच की मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार से एनआईए जांच का मांग की थी, जिसके एक दिन के बाद केंद्र सरकार ने अपनी हरी झंडी दिखा दी. इधर मंजूरी मिलने के साथ ही एनआईए ने पहली प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

कोयंबटूर धमाके की जांच जल्द शुरू करेगी एनआईए

केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद बहुत जल्द एनआईए धमाके की जांच शुरू कर देगी. अब तक इस मामले की जांच तमिलनाडु पुलिस कर रही थी. दरअसल दिवाली के एक दिन पहले कोयंबटूर में एक बार में धमाका हुआ था.

Also Read: असम में सक्रिय आतंकी संगठन एक्यूआईएस की गतिविधियों की जांच करेगी एनआईए, गृह मंत्रालय ने सौंपी जिम्मेदारी

कोयंबटूर कार धमाका मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी

कोयंबटूर कार धमाका मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. इसी के साथ इस मामले में अबतक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अफसर खान स्थानीय निवासी है और 23 अक्टूबर को कार में हुए धमाके के लिए विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने में उसने कथित तौर पर अहम भूमिका निभाई जो पीड़ित जमेशा मुबीन के घर से जब्त की गई थी.

अफसर खान के घर से एक लैपटॉप बरामद

पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय खान पीड़ित मुबीन का रिश्तेदार है और ई-कॉमर्स मंच से बड़ी मात्रा में विस्फोटक खरीदने में उसने मदद की थी. खान से पहले पुलिस ने संदेह के आधार पर पांच घंटे तक पूछताछ की उसके बाद बुधवार को उसके घर की तलाशी भी ली गयी, जिसमें एक लैपटॉप बरामद हुई. लैपटॉप को साइबर जांच के लिए भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

पुलिस ने इससे पहले पांच लोगों को किया था गिरफ्तार

पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार पांच आरोपियों, मुहम्मद तल्हा, मुहम्मद अजरुद्दीन, मुहम्मद रियास, मुहम्मद नवाज और फिरोज इस्माइल से पूछताछ शुरू कर दी है जिनकी तीन दिन की हिरासत पुलिस को पांचवे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से मिली है.

क्या है मामला

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को गैस सिलेंडर धमाके में मारे गए 29 वर्षीय मुबीन के घर से पुलिस ने 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था. धमाका तब हुआ जब वह कार से तमिलनाडु के पश्चिमी वस्त्र उद्योग शहर में मंदिर के सामने से गुजर रहा था और उसने कथित तौर पर पुलिस नाका से बचने की कोशिश की.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel