23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेज छात्र ने क्लास के अंदर महिला प्रोफेसर को लगाया सिंदूर

Nadia Viral Video : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कॉलेज छात्र ने क्लास के अंदर महिला प्रोफेसर को सिंदूर लगा दिया. अन्य छात्रों ने इसका वीडियो बना लिया.

Nadia Viral Video : पश्चिम बंगाल के कल्याणी की एक खबर की चर्चा लोगों के बीच हो रहा है. दरअसल, नदिया जिले के हरिणघाटा स्थित मकाउट विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष का एक छात्र ने दूल्हे के लिबास में पहुंचा. उसने क्लास में खड़ी साइकोलॉजी विभाग की प्रोफेसर की मांग में सिंदूर भर दिया. क्लास में मौजूद अन्य छात्रों ने पूरे घटनाक्रम को देखा और उसका वीडियो भी बनाया. वीडियो अब वायरल हो रहा है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों खुशी-खुशी एक दूसरे को माला भी पहना रहे हैं. हालांकि वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है. मंगलवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (मकाउट) के हरिणघाटा परिसर के एप्लाइड साइकोलॉजी विभाग का यह वीडियो वायरल हो गया. हालांकि घटना गत 16 जनवरी की बतायी जा रही है.

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने साइकोलॉजी विभाग की प्रोफेसर को छुट्टी पर भेज दिया है. कार्यवाहक उपकुलपति तापस चक्रवर्ती ने कहा कि महिला प्रोफेसर के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गयी है. उनसे यह पूछा जा रहा है कि आखिर उन्होंने क्यों छात्र को अपनी मांग में सिंदूर भरने दिया और खुशी-खुशी उसे माला क्यों पहनाया, जबकि महिला प्रोफेसर शादीशुदा हैं.

उपकुलपति ने कहा कि शुरुआत में साइकोलॉजी विभाग की प्रोफेसर ने कहा कि यह उनके पाठ्यक्रम में प्रोजेक्ट का हिस्सा था, लेकिन इसके लिए कोई मंजूरी नहीं ली गयी. फिर सवाल यह उठता है कि अगर क्लास रूम में शादी का ड्रामा प्रोजेक्ट का हिस्सा था तो वायरल वीडियो के लिए महिला प्रोफेसर को छुट्टी पर क्यों भेजा गया?

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel