23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायकों को बांट रही बीजेपी-कांग्रेस, सीएम भगवंत मान का बड़ा आरोप, कहा- पंजाब में ऑपरेशन लोटस फेल

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. सीएम मान ने कहा है कि पंजाब में BJP का ऑपरेशन फेल हो गया है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी ऑपरेशन लोटस के समर्थन का आरोप लगाया है. बता दें, पंजाब विधानसभा में भारी हंगामें के बीच मान सरकार ने विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया है.

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाया है. सीएम मान ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक साझेदारी थी, जो आज बेनकाब हो गया. सीएम मान ने कहा कि उनका ऑपरेशन लोटस पंजाब में फेल हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी सदन को चलने नहीं दिया, हमें बोलने नहीं दिया. कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस विधायकों को बांट रहे हैं.

गौरतलब है कि, आज यानी मंगलवार को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत लाने की बात कही. बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों ने जोरदार विरोध किया. नौबत यहां तक आ गयी कि विधानसभा स्पीकर ने मार्शल बुलाकर विरोध कर रहे कांग्रेस के विधायकों को सदन से निकालने का आदेश दे दिया. वहीं हंगामे को देखते सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस को बीजेपी की ही बी टीम करार दे दिया.

विश्वास मत के प्रस्ताव का विरोध: इधर विधानसभा में कांग्रेस ने विश्वास मत प्रस्ताव का विरोध किया है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा के नियम में सत्तारूढ़ पार्टी का विश्वास प्रस्ताव को लेकर कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने आप पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

सोमवार को होगी विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग: बता दें, बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों के भारी विरोध के बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन लोटस पर कांग्रेस-बीजेपी का समर्थन कर रही है. इस बीच शोर-शराबे और हंगामे के बीच पंजाब विधानसभा में मान सरकार ने विश्वास मत प्रस्ताव पास कर दिया है. इस सोमवार को 3 अक्टूबर यानी सोमवार को मान सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में नहीं थम रहा विवाद, आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel