24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress Foundation Day: स्थापना दिवस पर बोले गहलोत, BJP-RSS उड़ा रहे संविधान की धज्जियां, लड़ाई जारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की स्थापना से जुड़ी एक पुरानी फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेस जन को हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे लिए आज का दिन बहुत ही गर्व और गौरव का दिवस है.

कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला किया है. उन्होंने कहा, 138 साल का लंबा सफर तय करके कांग्रेस यहां तक पहुंची है. भाजपा और RSS के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. ये संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

गहलोत ने कांग्रेस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की स्थापना से जुड़ी एक पुरानी फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेस जन को हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे लिए आज का दिन बहुत ही गर्व और गौरव का दिवस है. उन्होंने लिखा, “कांग्रेस पार्टी की स्थापना को लंबा सफर तय करते-करते 137 वर्ष हो गए… 137 साल के त्याग, बलिदान, कुर्बानी का शानदार इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है.

50 साल में पहली बार दलित वर्ग का एक व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बना – गहलोत

गहलोत ने मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का जिक्र करते हुए कहा, 50 साल में पहली बार दलित वर्ग का एक व्यक्ति हमारी पार्टी का अध्यक्ष बना है. पूरे देश में एक माहौल बना है. उन्हीं के सानिध्य में हम सब मिलकर आने वाले समय में… राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समाप्त होने के बाद .. जो नये कार्यक्रम दिए गए हैं, उन्हें लेकर गली-गली, गांव-गांव जांएगे.

Also Read: आपके घर में किसी ने देश के लिए जान दी है क्या ? मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया विवादित बयान, देखें VIDEO

सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर बधाई दी

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट किया, “राष्ट्र की एकता, अखंडता, संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा को सर्वोपरि मानकर जनसेवा के प्रति सदैव समर्पित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के सुअवसर पर समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व कांग्रेसजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel