22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश पर पिछले सात वर्षों से यूजलेस और माइंडलेस मोदी सरकार का शासन, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने की तीखी टिप्पणी

7years of narendra modi government : पिछले सात वर्षों से देश के सामने एक ऐसी सरकार है जो यूजलेस और माइंडलेस है. मोदी सरकार ने देश को ऐसे दर्द दिये, जिनकी गणना संभव नहीं. देश में बेरोजगारी बढ़ी है, पेट्रोल की कीमत सौ रुपये से ज्यादा हो गयी है और सरसों का तेल दो सौ रुपये किलो हो गया है. इन बातों से यह साबित होता है कि देश को 73 वर्षों में सबसे कमजोर सरकार मिली है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर निशाना साधा.

7years of narendra modi government : पिछले सात वर्षों से देश के सामने एक ऐसी सरकार है जो यूजलेस और माइंडलेस है. मोदी सरकार ने देश को ऐसे दर्द दिये, जिनकी गणना संभव नहीं. देश में बेरोजगारी बढ़ी है, पेट्रोल की कीमत सौ रुपये से ज्यादा हो गयी है और सरसों का तेल दो सौ रुपये किलो हो गया है. इन बातों से यह साबित होता है कि देश को 73 वर्षों में सबसे कमजोर सरकार मिली है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर निशाना साधा.

रणदीप सुरेजवाला ने इस मौके पर कहा कि पिछले सात वर्ष एक सरकार की अभूतपूर्व बर्बादी, जिम्मेदारियों के त्याग और भारत के लोगों का परित्याग किए जाने की कहानी है, जिसे जनता ने अपना प्रेम एवं स्नेह दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि यह यह सरकार देश के लिए नुकसानदेह है क्योंकि इसने भारत के लोगों के साथ विश्वासघात किया है.

Also Read:
PNB Scam Case: मेहुल चोकसी को भारत लाने में क्या हो रही है परेशानी, कबतक वापसी संभव ?

आज जबकि सरकार ने सात वर्ष पूरे कर लिये हैं जनता के पास उनसे सवाल करने का मौका है कि आखिर उन्होंने जनता के साथ धोखा क्यों किया. कांग्रेस पार्टी ने साढ़े चार मिनट का एक वीडियो भारत माता की कहानी भी जारी किया है जिसमें पिछले सात वर्षों में सरकार की असफलताओं के बारे में बताया गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel