24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस CWC की बैठक में शामिल नहीं हुईं सोनिया गांधी, सामने आयी बड़ी वजह

Congress CWC meeting Belagavi: कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक गुरुवार को शुरू हो गई है. हालांकि इसमें सोनिया गांधी नजर नहीं आईं.

Congress CWC meeting Belagavi: कांग्रेस सीडब्ल्यूसी बैठक में वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के शामिल नहीं होने की वजह सामने आ गई है. एएनआई के अनुसार कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी खराब स्वास्थ्य के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सही हैं. उनके साथ सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं. उनकी मां की तबीयत में सुधार नहीं होने की वजह से वो भी बैठक में शामिल नहीं हो पाई हैं. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया समेत कई अन्य नेता बैठक में मौजूद हैं.

बेलगावी में कांग्रेस ने शुरू की नव सत्याग्रह

कांग्रेस ने बेलगावी में गुरुवार से नव सत्याग्रह की शुरुआत की. CWC बैठक शुरू होने से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने झंडोतोलन किया. उससे पहले पार्टी अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने मार्च किया.

100 साल पहले बेलगावी में ही महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का हुआ था अधिवेशन

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “100 साल पहले इसी स्थान पर महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था. आज हम ‘नव सत्याग्रह बैठक’ कर रहे हैं, क्योंकि नए सत्याग्रह की जरूरत है, क्योंकि सत्ता में बैठे लोगों का एक ही काम है झूठ और नफरत फैलाना.”

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का हाथ बीजेपी के साथ, आप का बड़ा आरोप

यह भी पढ़ें: Ruckus In Parliament: ‘राहुल गांधी ने आदिवासी महिला सांसद के साथ की बदसलूकी’, धक्का मुक्की कांड पर शिवराज सिंह के गंभीर आरोप, देखें वीडियो

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel