23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘शुभांशु शुक्ला की जगह किसी दलित को अंतरिक्ष मिशन पर भेजना चाहिए था’, कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान

Congress Leader Udit Raj Statement: शुभांशु शुक्ला की घर वापसी पर जहां पूरा देश खुशियां मना रहा है, वहीं कांग्रेस नेता उदित राज का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उदित ने कहा है कि शुभांशु की जगह किसी दलित समाज के व्यक्ति को मिशन के लिए भेजना चाहिए था.

Congress Leader Udit Raj Statement: भारत के लाल शुभांशु शुक्ला मिशन पूरा कर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस लौट आए हैं. शुभांशु Axiom-4 मिशन के तहत ISS गए थे, जहां उन्होंने 7 भारतीय प्रयोग किए. उनकी वापसी का जश्न पूरा देश मना रहा है. लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज का एक हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शुभांशु शुक्ला की जगह किसी SC, ST या OBC समाज के शख्स को मिशन के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजना चाहिए था.

उदित राज का बयान

शुभांशु शुक्ला के घर वापस लौटने के बाद न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए उदित राज ने कहा, “मैं शुभांशु को सुरक्षित मिशन पूरा कर वापस लौटने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने वहां जो भी ज्ञान अर्जित किया है, उसे यहां बिखेरें ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके. यह मानवता के लिए लाभकारी चीज है.”

‘नासा ने कोई परीक्षा करवा कर शुभांशु का चयन नहीं किया था’- उदित राज

उन्होंने आगे कहा, “जब पहले राकेश शर्मा अंतरिक्ष भेजे गए थे, तो उस समय SC, ST और OBC समाज के लोग उतना पढ़े-लिखे नहीं थे. लेकिन इस बार मुझे लगता है कि उनकी बारी थी. शुभांशु कोई परीक्षा देकर नहीं गए थे. नासा ने किसी भी तरह की कोई परीक्षा करवा कर शुभांशु का चयन नहीं किया था. इसलिए मुझे लगता है कि शुभांशु की जगह किसी दलित या OBC समाज के व्यक्ति को अंतरिक्ष भेजना चाहिए था.”

Axiom-4 मिशन

बता दें की शुभांशु शुक्ला दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं जो अंतरिक्ष गए हैं. उनसे पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा अंतरिक्ष गए थे. नासा के Axiom-4 मिशन के तहत वे स्पेस स्टेशन गए थे. इस मिशन में उनके साथ हंगरी के तिबोर कापु, पोलैंड के स्लावोस उज्नानस्की विस्नेव्स्की और पैगी व्हिटसन गई हुई थी. अंतरिक्ष यात्रियों की इस टीम का नेतृत्व नासा की महिला अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन कर रही थई. इस मिशन के लिए स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया था.

Very Heavy Rain Alert: अगले 72 घंटे होगी आफत की बरसात, कम दबाव बना डिप्रेशन, इन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel