23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress President Elections: ‘पार्टी के पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सिस्टम है’, जयराम रमेश का बयान

बता दें कि अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपनी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की और उनसे कहा कि अगर वह नामांकन दाखिल करते हैं, तो विधायकों को नई दिल्ली बुलाया जाएगा. गहलोत केरल जाने से पहले आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं.

Congress President Elections: कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति अभी भी बनी हुई है. ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्रीय शोक गहलोत का नाम सबसे ऊपर आ रहा है. गहलोत आज दिल्ली दौरे पर है जहां वो सोनिया गांधी से मुलाक़ात कर चर्चा करेंगे. अशोक गहलोत के पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने और राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर चर्चा के बीच, कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि राजस्थान में क्या हो रहा है, लेकिन पार्टी के पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सिस्टम है. कांग्रेस नेता ने कहा, “मुझे नहीं पता कि सभी कौन चुनाव लड़ रहे हैं. मैं भी आपके जैसा ही अखबार पढ़ता हूं. तो, प्रतीक्षा करें और देखें कि कौन नामांकन दाखिल करता है.

‘अगर चुनाव की जरूरत है तो चुनाव कराना चाहिए’

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि मैं उम्मीदवार नहीं हूं. जयराम रमेश ने कहा कि मेरे पास अब तक जो जानकारी है, उसके अनुसार राहुल गांधी उम्मीदवार नहीं हैं. जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी लगातार कहते रहे हैं कि अगर चुनाव की जरूरत है तो चुनाव कराना चाहिए. जयराम रमेश ने कहा, “लेकिन अगर आम सहमति नहीं है, तो एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव ही एकमात्र विकल्प है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के पास यह व्यवस्था नहीं है.”

‘राहुल गांधी के दिल्ली जाने की कोई सूचना नहीं’

जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी 23 सितंबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने पर दिल्ली जा रहे हैं, तो जयराम रमेश ने कहा कि मुझे राहुल गांधी के दिल्ली जाने की कोई सूचना नहीं है. लेकिन अगर वह जाते हैं तो चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं, बल्कि अपनी मां से मिलने के लिए होगा. उन्होंने अपनी मां को तीन सप्ताह तक नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी योजना अभीतक नहीं बनी है.

Also Read: दो साल में इन सात शहरों में महंगे आवास का औसत मासिक किराया 8 से 18 फीसदी बढ़ा, जानिए शहरों के नाम

राहुल गांधी को फिर से चुनाव लड़ने के लिए मनाएंगे गहलोत

बता दें कि अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपनी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की और उनसे कहा कि अगर वह नामांकन दाखिल करते हैं, तो विधायकों को नई दिल्ली बुलाया जाएगा. गहलोत केरल जाने से पहले आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं. खबरों के मुताबिक गहलोत ने अपने विधायकों से कहा कि वह राहुल गांधी को फिर से चुनाव लड़ने के लिए मनाएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel