22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DMK कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के साथ मिलकर पार्टी के नए कार्यालय 'अन्ना-कलैगनार अरिवालयम' का उद्घाटन किया.

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में तमिलनाडु की क्षेत्रीय पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के भव्य कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (M. K. Stalin) के साथ मिलकर पार्टी के नए कार्यालय ‘अन्ना-कलैगनार अरिवालयम’ का उद्घाटन किया. बता दें कि पार्टी कार्यालय के उद्धाटन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे दलों के वरिष्ठ नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया था.

Also Read: महंगाई मुक्त भारत अभियान: झारखंड कांग्रेस का राजभवन के समक्ष धरना, नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना

डीएमके को आगे बढ़ाना चाहते हैं सीएम स्टालिन

खबरों की मानें तो तमिलनाडु के सीएम स्टालिन अब पार्टी को आगे बढ़ाना चाहते हैं. जिसके तहत कदम उठाते हुए डीएमके का नया कार्यालय दिल्ली में बनाया गया है. बता दें कि डीएमके एनडीए और यूपीए दोनों के साथ गठबंधन में रह चुकी है. फिलहाल डीएमके कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) का हिस्सा है. बता दें कि डीएमके लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. डीएमके के पास 23 सांसद हैं. वहीं, तमिलनाडु की यह क्षेत्रीय पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस और आंध्र प्रदेश की वाईएसआरसी को डीएमके से कम सीटें हासिल हुई थी. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के बाद डीएमके देश भर में तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.

Also Read: बिहार की महिला डॉक्टर के साथ तमिलनाडु में सामूहिक दुष्कर्म, विधानसभा में उठा मामला, बोले सीएम स्‍टालिन…

कब बनी थी डीएमके

आपको बता दें कि डीएमके की स्थापना तमिलनाडु में 1949 में पेरारिग्नर अन्ना (Perarignar ANNA) ने की थी और मुथमिजरिग्नार कलैग्नर ने डीमके पार्टी को आगे बढ़ाया था. फिलहाल तमिलनाडु की इस क्षेत्रीय पार्टी की कमान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के संभाल रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में डीएमके कार्यालय की स्थापना मिंटो रोड पर को ‘अन्ना-कलैगनार अरिवालयम’ नाम से किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel