Corona Cases In India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 नये मामले सामने आए हैं, तो राजस्थान में एक की मौत हो गई है. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 1197 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
Corona Cases In India: देश में कोरोना के 5 हजार से अधिक सक्रिय मामले
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 5012 हो गए हैं. जबकि 19453 मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं. जनवरी से अब तक कोरोना से 121 लोगों की मौत हो गई है.
तेजी से देश में घट रहे कोरोना के मामले
देश में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. ये बड़ी राहत की बात है. केरल जहां कोरोना के मामले सबसे अधिक थे, वहां तेजी से लोग ठीक हो रहे हैं और नये मामले आने बंद हो गए हैं. केरल में अब कोरोना के सक्रिय मामले अब केवल 1043 रह गए हैं. उसी तरह गुजरात में भी अब सक्रिय मामले 746 रन गए हैं. महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. राज्य में अब सक्रिय मामले कम होकर 340 रन गए हैं. उसी तरह राजस्थान में भी कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 230 रन गए हैं. उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना के 255 मामले रह गए हैं. दिल्ली में कोरोना के कुल 557 सक्रिय मामले रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में 154 लोग ठीक भी हुए हैं.
झारखंड में कोरोना के 20 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड में कोरोना के कुल 20 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में एक मरीज ठीक हुआ है. अब तक 34 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं.