23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Cases In India: कोरोना का कोहराम जारी, 1 हजार से अधिक मामले आए सामने

Corona Cases In India: देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अब तक कुल 1009 नए केस सामने आ चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 430 मामले केरल से हैं. हालात को गंभीर देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

Corona Cases In India: देशभर में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी जा रही है. अब तक कुल 1009 नए केस सामने आ चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक 430 मामले केरल से दर्ज किए गए हैं. हालात को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं.

राज्यवार कोविड-19 के ताज़ा आंकड़े

  • केरल – 430
  • महाराष्ट्र – 209
  • दिल्ली – 104
  • गुजरात – 83
  • तमिलनाडु – 69
  • कर्नाटक – 38
  • उत्तर प्रदेश – 15
  • पश्चिम बंगाल – 11
  • उत्तराखंड – 2

बंगाल में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 4 नए मामले आए सामने

पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार शाम तक 4 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 11 हो गई है. बंगाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश मरीज कोलकाता और आसपास के इलाकों से हैं और उन्हें सांस संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 19 मई तक बंगाल में सिर्फ एक मामला था.

बेंगलुरू में बुजुर्ग की मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक 84 वर्षीय बुजुर्ग की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई है. व्यक्ति पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था और उसे 13 मई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 17 मई को उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 38 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 32 मामले बेंगलुरू में दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब तक दिल्ली में 23 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक कर मौजूदा हालात की समीक्षा की थी.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel