24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Cases In India: कोरोना का कहर जारी, अब तक 78 की मौत

Corona Cases In India: भारत में कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश के कई राज्यों केस लगातार बढ़ रहे हैं. सबसे अधिक मामले केरल से सामने आ रहे हैं.

Corona Cases In India: भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, खासकर ओमिक्रोन के JN.1 सब-वेरिएंट के कारण. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 7,131 तक पहुंच गई है. जबकि कुल 78 मौतें हो चुकी हैं. केरल, गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

JN.1 वेरिएंट की स्थिति

INSACOG के अनुसार, JN.1 वेरिएंट के अब तक 1,640 मामले भारत में दर्ज किए गए हैं. केरल में 156, गुजरात में 127, महाराष्ट्र में 477, और कर्नाटक में 249 मामले सामने आए हैं. यह वेरिएंट ओमिक्रोन BA.2.86 की उप-लाइनेज है और WHO द्वारा “वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट” के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

क्या है कोरोना की राज्यवार स्थिति

केरल कोरोना से सबसे प्रभावित है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या 2,223 तक पहुंच गई है और 20 मौतें हो चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुजुर्गों और सह-रुग्णताओं वाले व्यक्तियों के लिए सतर्कता बढ़ाने की अपील की है. इसके अलावा गुजरात में कोरोना के 1,227 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 23 अस्पताल में भर्ती हैं. राजकोट में एक व्यक्ति की मौत हुई है. दिल्ली में अभी कोरोना के 714 सक्रिय मामले हैं, और 1,748 लोग रिकवर हो चुके हैं.

लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह

  • मास्क पहनना और हाथों की स्वच्छता बनाए रखना अनिवार्य है.
  • बुजुर्गों और सह-रुग्णताओं वाले व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.
  • खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड-19 टेस्ट कराना चाहिए.
  • सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ से बचना चाहिए.

सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ से बचना चाहिए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने और कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel