Corona Cases In India: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार तेज होती दिख रही है. भारत के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केसों की संख्या 7154 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक हफ्ते से औसतन हर दिन 400 नए केस दर्ज हो रहे हैं. हालांकि, बुधवार को राहत भरी खबर रही जब केवल 33 नए केस रिपोर्ट हुए.
केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, महाराष्ट्र में मौतें अधिक
केरल में सबसे अधिक 2165 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 21 मौतें दर्ज की गई हैं. बुधवार को देशभर में 3 मौतें हुईं महाराष्ट्र में 2, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 1-1 मौत हुई है, पिछले 7 दिनों में कुल 30 मौतें हुई हैं, जिससे अब तक नई लहर में 77 लोगों की जान जा चुकी है.
प्रधानमंत्री से मिलने के लिए RT-PCR अनिवार्य
कोविड केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले सभी मंत्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.
JN.1 की खास बातें:
BA2.86 से विकसित स्ट्रेन है.- इसमें करीब 30 म्यूटेशन हैं, जो इम्यूनिटी को कमजोर करते हैं.
- अमेरिका के विशेषज्ञों के अनुसार, यह तेजी से फैलता है, लेकिन गंभीर नहीं है.
- लक्षण हफ्तों तक रह सकते हैं जिससे कुछ मामलों में “लॉन्ग कोविड” की स्थिति बन सकती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन नए वैरिएंट्स को “वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग” की श्रेणी में रखा है. यानी ये अभी चिंताजनक तो नहीं हैं, लेकिन इन पर नजर रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: IRCTC ने बंद किये 2 करोड़ अकाउंट्स, तत्काल कर लें यह काम, वरना टिकट बुक करना होगा मुश्किल
यह भी पढ़ें: रेलवे के ‘सुपर ऐप’ से सफर हुआ आसान, टिकट से लेकर स्टेटस चेकिंग तक एक ही जगह मिलेगी सारी सर्विस