24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

COVID-19: देश में शुरू हो गया कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन, आईएमए ने कहा- और भी बुरे हो सकते हैं हालात

Coronavirus in india, covid-19 case in india: भारत में कोरोना केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोनावायरस के 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का मानना है कि अब भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉक्टर वीके मोंगा का कहना है कि हर दिन देश में 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, यह देश के लिए बहुत ही बुरे हालात हैं.

भारत में कोरोना केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोनावायरस के 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का मानना है कि अब भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉक्टर वीके मोंगा का कहना है कि हर दिन देश में 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, यह देश के लिए बहुत ही बुरे हालात हैं. अब यह संक्रमण ग्रामीण इलाकों में भी फैलने लगा है, जिसका मतलब है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. मोंगा का यह बयान बेहद अहम है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार कह रहा है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के इस दावे को कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी चैलेंज भी कर चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है. अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज भारत में हैं.

Also Read: Corona Vaccine Human Trial : कोरोना वैक्सीन को लेकर AIIMS से आयी ये बड़ी खबर

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक 10 लाख 38 हजार 716 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 26 हजार 273 लोग दम तोड़ चुके हैं. इनमें से 6 लाख 53 हजार 751 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. डॉ. मोंगा ने कहा कि अब कोरोना वायरस गांवों और कस्बों में फैल रहा है, जिसके चलते हालात को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो गया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो हमने इसको कंट्रोल कर लिया, लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा और मध्य प्रदेश के दूरवर्ती इलाकों का क्या होगा? उन्होंने कहा, इस बीमारी को रोकने के दो ही तरीके हैं. पहला, 70 फीसदी आबादी इस महामारी के संपर्क में आ जाए और प्रतिरक्षा विकसित हो जाए. दूसरा, बाजार में इसकी दवा आ जाए.

संक्रमण के मामले में भारत तीसरे पायदान पर

संक्रमण के मामले में भारत तीसरे पायदान पर है जहां पर 10 लाख से अधिक संक्रमण के मामले हैं. भारत में इसकी वजह से हुई मौतों का आंकड़ा 26,273 है. भारत में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख पार कर चुका है जिसमें से 1 लाख मामले सिर्फ़ मुंबई में ही हैं.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel