23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

COVID-19 Cases In India: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, पुडुचेरी में 12 संक्रमित पाए गए

COVID-19 Cases In India: सिंगापुर और हांगकांग में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि से एक बार फिर वैश्विक महामारी ने टेंशन बढ़ा दी है. भारत में भी कोरोना के नये मामले आने लगे हैं. पुडुचेरी में कोरोना के 12 संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

COVID-19 Cases In India: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के निदेशक वी रविचंद्रन ने कहा कि विभाग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार खांसी और जुकाम के लक्षणों वाले व्यक्तियों की जांच कर रहा है. पिछले सप्ताह 12 लोग संक्रमित पाए गए. रविचंद्रन ने जनता से अपील की कि वे घबराएं नहीं और कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ओडिशा में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत की खबरों के बीच ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाया जाता है, तो उसका नमूना वायरस के प्रकार का पता लगाने के लिए जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने कहा, “अभी तक हमें कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं मिला है। अगर हमें ऐसा कोई मरीज मिलता है, तो उसका नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा, ताकि वायरस के प्रकार का पता लगाया जा सके.”

सिंगापुर और हांगकांग में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई टेंशन

भारत में स्वास्थ्य अधिकारी सिंगापुर और हांगकांग में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि की खबरों पर नजर रख रहे हैं. हांगकांग में कोरोना के मामले 27 अप्रैल से 3 मई के सप्ताह में करीब 14200 थी. दोनों देशों में कोरोना के मामले से पूरी दुनिया एक बार फिर सख्ते में है.

महाराष्ट्र में कोरोना से दो लोगों की मौत की खबर

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक बयान में कहा कि परेल स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों (14 वर्षीय एक लड़की और 54 वर्षीय एक महिला) की मौत की सूचना मिली है.

भारत में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में

भारत में स्वास्थ्य अधिकारी सिंगापुर और हांगकांग में कोविड मामलों में वृद्धि की खबरों पर नजर रख रहे हैं. हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को दावा किया कि देश में कोरोना वायरस संबंधी मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है. 19 मई तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की मौजूदा संख्या 257 है, जो देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत कम है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel