23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid 19 Cases In India : 24 घंटे में कोरोना से दो की मौत, इन राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले

Covid 19 Cases In India : पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 360 नए मामले सामने आए. एक्टिव केस बढ़कर 3,758 हो गए, जिनमें केरल में 1,400 और महाराष्ट्र में 506 मामले सबसे अधिक हैं.

Covid 19 Cases In India : भारत में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 3,758 हो गए हैं, जिनमें केरल में सबसे ज्यादा 1,400 मामले हैं, वहीं महाराष्ट्र में 506 मामले हैं. रविवार, 1 जून को जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (mohfw) के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 360 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. इसी अवधि में कोविड-19 से संबंधित दो मौतें भी हुईं. केरल और कर्नाटक में एक-एक संक्रमित की मौत हुई. कर्नाटक में एक 63 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केरल में 24 वर्षीय महिला की भी मृत्यु हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में केरल में कोविड-19 के 64 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र में 18 और दिल्ली में 61 नए मामले सामने आए.

महाराष्ट्र में  65 नए मामले कोरोना के आए

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 65 नए मामले सामने आए, जिससे 1 जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या 814 हो गई है. इनमें से पुणे में 31, मुंबई में 22, ठाणे में नौ, कोल्हापुर में दो और नागपुर में एक मामला सामने आया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में वर्तमान में 506 सक्रिय मामले हैं, जबकि 300 लोग ठीक हो चुके हैं.

ओडिशा में कोविड-19 मामले बढ़कर 12

ओडिशा के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने रविवार को बताया कि राज्य में सक्रिय कोविड-19 मामले बढ़कर 12 हो गए हैं. कथित तौर पर सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और वे आइसोलेशन में हैं.

बंगाल में कोविड-19 के 82 नये मामले

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही, राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 287 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि इस अवधि के दौरान छह लोगों के ठीक होने बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गईं.

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रित

आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 रोगियों की सबसे अधिक संख्या केरल में है, जहां इसके 1,400 इलाज करा रहे मरीज हैं.

गुरुग्राम में कोविड-19 के चार नए मामले

गुरुग्राम में रविवार को कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामले बढ़कर 23 हो गए. इनमें से 12 अभी सक्रिय हैं. सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और वे घर पर ही आइसोलेशन में हैं. गुरुग्राम में ढाई साल बाद कोविड-19 के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. डॉक्टरों ने लोगों से फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करने और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाने का आग्रह किया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel