27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid 19 Cases In India: भारत में कोरोना का कहर, सक्रिय मामले बढ़कर 3961 हुए, 24 घंटे में 4 की मौत

Covid 19 Cases In India: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 203 नये मामले सामने आए हैं, तो 4 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Covid 19 Cases In India: कोरोना वायरस ने देश में तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. देश में सक्रिय मामले बढ़कर 3961 हो गए हैं. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. सबसे बड़ी राहत है कि कोरोना से अब तक 2188 लोग ठीक हो चुके हैं और घर वापस लौट गए हैं. पिछले 24 घंटे में 370 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 44 नये मामले आये सामने

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 331 है. अच्छी बात है कि कोरोना से राज्य में 9 लोग ठीक हुए हैं.

केरल में कोरोना ने डराया

कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक केरल में आ रहे हैं. राज्य में अब तक कोरोना के 1436 मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में 35 मामले सामने आए हैं. जबकि एक की मौत हो गई. 24 घंटे में कोरोना से 161 लोग ठीक भी हुए हैं.

महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में भी कोरोना का कहर

केरल के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. उसके बाद दिल्ली और फिर गुजरात में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक हैं. महाराष्ट्र में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 506 हो गए हैं, जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 21 नये मामले सामने आए हैं, तो एक की मौत हो गई. 43 लोग ठीक होकर घर लौट भी चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 483 हो गए हैं. जबकि कोरोना से दिल्ली में कुल 4 लोगों की मौत भी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 नये मामले सामने आए हैं, तो 82 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. गुजरात में कोरोना के मामले बढ़कर 338 हो गए हैं और एक की मौत भी हुई है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 नये मामले सामने आए, तो 11 लोग ठीक हुए.

कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले

कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कर्नाटक में अब तक कोरोना के कुल 253 मामले सामने आ चुके हैं और 4 लोगों की मौत भी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 नये मामले सामने आए, तो 2 लोग ठीक हुए. उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 157 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 नये मामले सामने आए हैं.

झारखंड में भी कोरोना के 11 मामले

झारखंड में भी कोरोना के मामले बढ़कर 11 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले सामने आए हैं. जबकि एक मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुका है. राजस्थान में भी कोरोना के मामले बढ़कर 69 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में राजस्थान में 7 नये मामले आए हैं और 13 लोग ठीक हो चुके हैं. राजस्थान में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel