23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid 19 Cases In India: दिल्ली में कोरोना से एक की मौत, इन राज्यों ने बढ़ा दी टेंशन

Covid 19 Cases In India : कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को गुजरात में 119 संक्रमण के मामले सामने आए जबकि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आए. केरल से कुछ राहत भरी खबर आई है. हिमाचल के सभी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

Covid 19 Cases In India: महाराष्ट्र के ठाणे में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए, जिससे शहर में इस लहर के शुरू होने के बाद से संक्रमितों की कुल संख्या 130 हो गई.  ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने एक विज्ञप्ति जारी किया. इसमें कहा गया कि शहर में हाल के दिनों में कोरोना वायरस से संबंधित केवल एक मौत दर्ज की गई है.

गुजरात में कोरोना वायरस के 119 नए मामले

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 119 नए मामले सामने आए, जिससे इलाज करा रहे संक्रमितों के मामलों की संख्या 508 हो गई, जबकि संक्रमण से किसी मौत की खबर नहीं आई. विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 119 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 508 हो गई है. इनमें से 18 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 490 अन्य घर पर आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.

ओडिशा में पिछले सात दिनों में कोरोना वायरस के 23 मामले

वहीं ओडिशा में पिछले सात दिनों में कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए हैं. बुधवार को एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई. इस अवधि के दौरान कुल 546 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 23 में वायरस की पुष्टि हुई.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 105 नए मामले

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के कुल 105 मामले सामने आए, जिनमें से 32 मामले मुंबई में सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,064 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. मंगलवार से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें कोल्हापुर, नवी मुंबई और डोंबिवली नागरिक क्षेत्र में एक-एक मौत की सूचना है.

हिमाचल के सभी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 का पहला मामला सामने के एक दिन बाद राज्य के अस्पतालों में प्रवेश करते समय मरीजों और उनके परिवारजन के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘ देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, इलाज के लिए अस्पतालों में प्रवेश करते समय मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.’’ हिमाचल प्रदेश में इस साल कोविड-19 का पहला मामला सिरमौर जिले के नाहन से सामने आया है.

दिल्ली में महिला की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सांस की नली में संक्रमण और फेफड़ों के टीवी से पीड़ित 22 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. इस साल दिल्ली में संक्रमण के कारण यह पांचवीं मौत है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है और फिलहाल संक्रमितों की संख्या 457 है.

केरल में घट रहे कोरोना के मामले

केरल में कोरोना के मामले घटते नजर आ रहे हैं. केरल में कोरोना के कुल मामलों में 43 की कमी आई है. इस समय संक्रमितों की कुल संख्या 1373 दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में केरल में 287 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. अबतक राज्य में कोरोना से 9 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel