24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid 19 Cases In India: देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 7 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4302 हुई

Covid 19 Cases In India: देश में कोरोना वायरस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4302 हो गई है.

Covid 19 Cases In India: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड- 19 से 7 लोगों की मौत हो गई और 276 नये मामले सामने आए. देश में इस समय संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4302 हो गई है. राहत की बात है कि 3281 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र में मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली में एक-एक मरीजों की मौत हुई है.

केरल में घट रहे कोरोना के मामले

केरल में कोरोना के मामले घट रहे हैं. यह बड़ी राहत की बात है. केरल में कोरोना के कुल मामलों में 43 की कमी आई है. इस समय संक्रमितों की कुल संख्या 1373 रह गई है. पिछले 24 घंटे में केरल में 287 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. अबतक राज्य में कोरोना से 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में बढ़ रहे कोरोना के मामले

केरल के बाद महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में बढ़ रहे कोरोना के मामले. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 510 मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 16 नये मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हो गई. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 66 लोग ठीक भी हो गए. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 64 नये मामले सामने आए, तो एक मरीज की मौत भी हो गई. दिल्ली में इस समय 457 एक्टिव मामले हैं. जबकि कोरोना से 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है. गुजरात में कोरोना के कुल 461 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 64 मामले सामने आए हैं. जबकि 43 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटे में गुजरात में एक की मौत भी हो गई है.

पश्चिम बंगाल में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 432 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 60 नये मामले सामने आए हैं और 28 लोग ठीक हुए हैं.

बिहार में 11 नये मामले आए, झारखंड में कंट्रोल में कोरोना

बिहार में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 11 नये मामले सामने आए हैं, तो 4 लोग ठीक हुए हैं. बिहार में कोरोना के कुल 22 मामले हो गए हैं. लेकिन झारखंड में कोरोना के मामले कंट्रोल में है. कुल संक्रमितों की संख्या 11 हो गई थी, लेकिन अब केवल 9 मामले ही रह गए हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel